
ChhattisgarhBilaspur News
आपरेशन प्रहारः अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई….भारी मात्रा में शराब बरामद..सटोरिया के साथ पकड़ में आया विदेशी
पुलिस कार्रवाई में खुलेआम पट्टी काटते पकड़ाया आरोपी
बिलासपुर—बिलासपुर पुलिस ने आपरेशन अभियान के तहत अलग अलग थाना स्तर पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इसके अलावा सटोरियों को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस ने अभियान के दौरान कोचियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया है।
8 लीटर शराब बरामद..आरोपी को जेल
सरकन्डा पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि मेश वर्मा निवासी घी कुण्ड तालाब के पास मोपका का अपने पास भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही कर संदेही को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। आबकारी एक्ट धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सट्टा खिलाते आरोपी पकड़ाया
सरकन्डा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पुराना पुल रामसेतु के पास पीपल पेड़ के नीचे सट्टा पट्टी काटते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम प्रेमलाल छात्रे को सट्टा-पट्टी और नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दस लीटर के साथ आरोपी गिरफ्तार
बेलगहना चौकी पुलिस ने फाटकपारा में महुआ शराब की अवैध बिक्री करते आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार धुर्वे के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है। आबकारी की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा है।
7 लीटर के साथ पकड़ाया विदेशी
बेलगहना चौकी पुलिस ने कार्यवाही कर महुआ शराब की अवैध बिक्री करते ग्राम भदरापारा उपका मे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विदेशी नेताम है। आरोपी के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। आबकारी की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।