
ChhattisgarhBilaspur News
54 लाख की आनलाइन ठगी..ED अधिकारी बनकर ठगों ने दिया मंसूबों को अंजाम…अलग अलग ठिकानों से पकड़ाए तीनो आरोपी
हरियाणा,राजस्थान से शातिर आनलाइन ठग गिरफ्तार
बिलासपुर—54 लाख की आनलाइन ठगी मामले में बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यी ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दीगर प्रांत के अलग अलग ठिकानों से ठगी में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह मार्गदर्शन में साइबर अपराध में शामिल आरोपियों की पतासाजी की गयी। तीनों आरोपियों को हरियाणा और राजस्थान से धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी पीड़ित को पोर्नोग्राफी विडियों अपलोड करने, मनीलॉड्रिंग में संलिप्तता होने का हवाला देकर निशाना बनाते थे। डरा-धमका कर मोबाईल से कॉल कर ऑनलाईन ठगी को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस ने प्रेसवार्ता कर 54 लाख की आनलाइन ठगी मामले का खुलासा किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान आईजी डॉ.संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की अगुवाई में आनलाइन ठगी में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया है।
54 लाख की आनलाइन ठगी
पुलिस के अनुसार अज्ञेय निवासी जयसिंह चन्देल ने सिविल लाईन थाना पहुंचकर 24 जून को 54 लाख की आनलाइन ठगी मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। मामले को पुलिस ने तत्काल विवेचना में लिया। रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हांकित किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन और तकनीकी जानकारियों पर लगातार नजर बनाकर रखी थी।
हरियाणा राजस्थान से तीनों गिरफ्तार
सायबर टीम से हासिल तमाम जानकारियों के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भेजा गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहे हैं। संभावित ठिकानों पर छापा मारकर पुलिस टीम ने संदेही विजय निवासी सिरसा हरियाणा, अमित जालप निवासी गंगानगर राजस्थान और निखिल निवासी सरस्वती नगर श्रीगंगानगर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया।
ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया
गहन पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 54 लाख की आनलाइन ठगी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि ठगी को अंजाम देते समय शिकार को इडी का अधिकारी बताकर डरा धमकाते हैं। इसके बाद राशि बायनेंस के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में बदलकर ठगी को अंजाम देते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। तीनों को ट्रांजिट रिमाण्ड बिलासपुर लाया गया है। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में उपयोग किए गए 5 मोबाईल भी जब्त किया है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
सम्पुर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस कप्तान अनुज कुमार, डीएसपी निमितेश सिंह, प्रभारी रेंज साइबर थाना निरीक्षक राजेश मिश्रा,उप निरीक्षक अजय वारे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह, आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, चिरंजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।
पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 ,निवासी वार्ड 7 ढ़ाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा
2) अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र,23 निवासी वार्ड नम्बर 8 शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान
3) निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18, निवासी सरस्वती नगर मकान नम्बर 33 बी थाना श्रीगंगानगर राजस्थान