Bilaspur NewsChhattisgarh

आनलाइन 42 लाख की ठगी…पुलिस कप्तान ने किया अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश..बताया तीनों ने ऐसे दिया फर्जीवाड़ा को अंजाम

42 लाख रूपयों की आनलाइन ठगी..तीन आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

बिलासपुर–पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खुलासा किया कि रेंज सायबर थाना ने ऑनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडा फोड़ा है। साइबर टीम ने ठगी को अंजाम देने वाले 3 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉक मार्केट में पैसे इनवेस्ट कर अधिक लाभ कमाने का विज्ञापन प्रसारित कर लोगों को शिकार बनाते थे।  पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि धरमजयगढ़ में 42 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है।
1) हितेष भाई पटेल निवासी अम्बाजी परूप जैतलवासना थाना विसनगर जिला महेसाणा वर्तमान पता कृष्णानगर अहमदाबाद (गुजरात)
2) मनीश पटेल निवासी कारवोत वास मक्तुपुर थाना उंझा महेसाणा वर्तमान पता कृष्णानगर अहमदाबाद (गुजरात)
3). ठाकोर सचिन कुमार निवासी ठाकोर वास, मण्डाली थाना खैरालू जिला महेसाणा (गुजरात)
खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि धर्मजयगढ निवासी आनंद अग्रवाल ने स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपियों ने आनलाइन झांसा दिया कि स्टॉक मार्केट में स्टॉक लेने और खरीदने पर 3,48,40,000 रूपयों का  फायदा  होगा। आरोपियों के झांसे में आकर उसने किश्तों में 41,06,524/- रूपये जमा किया। और ठगी का शिकार हो गया।पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के आदेषानुसार थाना रेंज साइबर टीम ने मामले को विवेचना में लिया। छानबीन के दौरान प्रार्थी से धोखाधड़ी करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया। एकत्रित जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, खैरालू, मण्डाली, नानी हिरवानी के रहने वाले है।
जानकारी के बाद विशेष टीम को उप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में रवाना किया गया। टीम ने गुजरात के अहमदाबाद, और महेसाणा जिला के क्षेत्रों में पांच दिन कैम्प किया।
पतासाजी कर ऑनलाईन ठगी का काम करने के जुर्म में . हितेष भाई पटेल को कृष्णानगर,मनीष पटेल को मक्तुपुर, महेसाणा और सचिन कुमार मण्डाली को खैरालू महेसाणा को स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गयपूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताय कि साथियों के साथ लोगों को आनलाइन स्टॉक मार्केट में निवेष कर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देते हैं। ठगी करने में फर्जी सीम का उपयोग और लोगों को फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराते है।
जुर्म कबूल किए जाने के बाद आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट उंझा  जिला महेसाणा में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमाण्ड में आरोपियों को बिलासपुर लाने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया जाएगा।कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस कप्तान अनुज कुमार,नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद, प्रभारी रेंज सायबर थाना निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजय वारे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, आरक्षक चिरंजीव कुमार, दीपक कौषिक का विशेष योगदान रहा।
जमीन कब्जा में माहिर टाकेश्वर ने दिया देवता को चुनौती...भक्तों को जान से मारने की धमकी...कहा..एक एक को उठा लेगा

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close