oneplus pad go 2 launch-OnePlus का नया धमाका: 10050mAh बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन वाला दमदार टैबलेट लॉन्च, डिस्काउंट के बाद कीमत रह जाएगी इतनी
OnePlus Pad Go 2 Launched: वनप्लस पैड गो 2 को भारत में MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट और 10,050mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। जानें कीमत...

oneplus pad go 2 launch/भारत में वनप्लस ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन OnePlus 15R के साथ ही टेक जगत में हलचल मचाते हुए अपने नए टैबलेट OnePlus Pad Go 2 से पर्दा उठा दिया है।

oneplus pad go 2 launch/कंपनी ने इस नए टैबलेट को दमदार फीचर्स और बड़े अपग्रेड के साथ बाजार में उतारा है, जो सीधे तौर पर एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी चाहने वाले यूजर्स को आकर्षित करेगा। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल 12.1 इंच की डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली 10,050mAh की जंबो बैटरी है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें 5G कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया है, जो इसे ऑन-द-गो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
वनप्लस पैड गो 2 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें विजुअल एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए 12.1 इंच की 2.8K एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे वीडियो देखने और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूथ हो जाता है।
oneplus pad go 2 launch/परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट लगाया गया है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। यह टैबलेट लेटेस्ट Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर काम करता है और इसमें एआई राइटर, एआई रिकॉर्डर और एआई रिफ्लेक्शन इरेजर जैसे आधुनिक एआई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
लंबे बैकअप के लिए डिवाइस में 10,050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 60 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
oneplus pad go 2 launch/फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट और रियर दोनों तरफ 8-8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। साथ ही, बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए इसमें चार स्पीकर्स भी लगाए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो OnePlus Pad Go 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 256 जीबी वेरिएंट 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 5G कनेक्टिविटी वाले 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है।
ग्राहक इसे अमेजन, वनप्लस की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट और 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी शुरुआती प्रभावी कीमत घटकर महज 23,999 रुपये रह जाती है। यह टैबलेट लैवेंडर ड्रिफ्ट और शैडो ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया गया है।












