Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

भारत रत्न अटल जयंति पर दिग्गज करेंगे याद…समारोह में लेंगे संकल्प…भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया..चलाएंगे अभियान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंति पर जगह जगह कार्यक्रम

बिलासपुर—पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति दिवस को हमेशा की तरह सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार मण्डल समेत जिला स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर धरती पुत्र को याद किया जाएगा। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी भाजपा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही है। पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिला और मण्डल स्तर पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंमत्री के जन्म दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 3.00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भारत रत्न अटल बिहारी के देश के प्रति योगदान को याद करेंगे। आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालेंगे।
 सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अटल के योगदान, प्रेरक प्रसंगों, अखबारों में छपे लेख, ब्लॉग समेत उनके विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही अटल जन्म शताब्दी के लिए लोगो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम में युवाओं समेत आम जनता को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सुशासन दिवस पर जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन कर अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि समारोह में भाग लेने भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे।कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने दी है।
एक एक सिर पर 5000 का ईनाम...पुलिस कप्तान का फरमान..फरार 9 आरोपियों का बताएं पता ठिकाना..नाम रहेगा गुप्त
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close