ChhattisgarhBilaspur News

राजस्व प्रकरण में लापरवाही…कलेक्टर ने थमाया तीन तहसीलदारों को नोटिस….मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना में मांगा लापरवाही का जवाब

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर की फटकार

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व प्रकरण में शिथिलता और लापरवाही को अंजाम देने वाले जिले के तीन तहसीलदार को समीक्षा के दौरान नोटिस थमा दिया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कलेक्टर ने नोटिस जारी कर बताया कि तीनों तहसीलदार ने मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में लापरवाही का परिचय दिया है। बिलासपुर तहसीलदार मुकेश देवांगन, रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता और कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू को नोटिस जारी तक जबाव पेश करने को कहा गया है।

तहसीलदारों ने विशेषकर नक्शा बटांकन में ढिलाई बरती है।राजस्व कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गयी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से योजनाओं में प्रगति लाने को कहा। साथ ही तेज गति से कार्य का निर्देश दिया। कलेक्टर ने गिरदावरी का कार्य पूरी शुद्धता से करने को कहा। डिजीटल क्रॉप सर्वे का काम भी समय-सीमा में पूर्ण करने का आदेश दिया।

बैठक में कलेक्टर दो टूक कहा कि राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कलेक्टर ने आदेश दिया कि मनरेगा के कामों में प्रगति लाते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाए।

पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए सेचुरेशन लेवल हासिल करने तक प्रगति लाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कुष्ठ रोग और टीबी उन्मूलन के लिए और बेहतर कार्य किए जाने की बात कही।

सामुदायिक अस्पतालों में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों में हरसंभव प्रयास हो कि एक भी बेड खाली ना रहे। एनएचएम के रिक्त पदों पर भरती की कार्यवाही का निर्दश दिया।बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आर पी चौहान, एडीशनल कलेक्टर तन्मय खन्ना समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

CG News: सुरक्षाबलों ने 36 लाख के इनामी 14 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close