Business

NEET UG 2025: “MBBS नहीं तो क्या हुआ? इन मेडिकल कोर्सेस से भी साकार करें डॉक्टर बनने का सपना”

NEET UG 2025।नई दिल्ली। अगर आपका सपना मेडिकल फील्ड में करियर बनाना है लेकिन नीट यूजी 2025 में रैंक उम्मीद के मुताबिक नहीं आई, तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।

एमबीबीएस ही एकमात्र रास्ता नहीं है डॉक्टर बनने या हेल्थ सेक्टर में भविष्य बनाने का।

आज हम आपको बताएंगे ऐसे वैकल्पिक मेडिकल कोर्सेस के बारे में, जिनमें प्रवेश लेकर आप न सिर्फ अपना एक साल बचा सकते हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

बता दें कि इस साल नीट यूजी 2025 में रिकॉर्ड 22,76,069 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 22,09,318 परीक्षार्थी शामिल हुए और करीब 12,36,531 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

वहीं, देशभर में एमबीबीएस की केवल 1,18,148 सीटें हैं। यानी सभी योग्य छात्रों को एमबीबीएस में सीट मिलना संभव नहीं है। ऐसे में कई वैकल्पिक कोर्स मौजूद हैं, जिनमें नीट के स्कोर के आधार पर आप आसानी से दाखिला पा सकते हैं।

ये हैं MBBS के विकल्प:

BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी):यदि आपकी रैंक 3 लाख तक है तो आप आसानी से डेंटल कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। यह कोर्स दंत चिकित्सा में विशेषज्ञता प्राप्त करने का रास्ता है।

BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी):रैंक 2 से 5 लाख के बीच है तो आप आयुर्वेद चिकित्सा के इस पारंपरिक और प्रभावशाली कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी):होम्योपैथी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो 2 से 5 लाख रैंक पर इस कोर्स में प्रवेश मिल सकता है।

BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी):यूनानी चिकित्सा में रुचि रखने वाले छात्र इस कोर्स में भी 2 से 5 लाख रैंक तक दाखिला पा सकते हैं।

B.Sc नर्सिंग:अगर आपकी रैंक 1 लाख से ऊपर है तो नर्सिंग जैसे प्रतिष्ठित और रोजगारोन्मुखी कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में भी व्यापक करियर विकल्प हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat