Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

भाजपा मण्डल अध्यक्षों के नाम का एलान….5 चेहरों का जल्द होगा खुलासा…शैलेन्द्र यादव को मिली इस मण्डल की जिम्मेदारी

भाजपा में 22 में 14 मण्डल अध्यक्षों के नामों की पुष्टि...

बिलासपुर—जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के निर्देश पर जिले के भाजपा मण्डल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया को मुहर लगा दिया है। चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही मण्डल अध्यक्षों के नाम का भी एलान कर दिया है। साथ ही जिले के अपने अपने क्षेत्र में खाली मण्डलों के अध्यक्ष चेहरों के नाम का एलान जल्द से जल्द करने को कहा है।
भाजपा जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी अनुराग सिंह के दिशा निर्देश पर पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में संगठन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सिंहदेव ने मंडल चुनाव प्रभारियों की बैठक कर अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा। साथ ही कोरम पूरा कर मण्डल अध्यक्षों के नाम की एलान करने को कहा । जिला भाजपा संगठन ने निर्देशों का तत्काल पालन करते हुए संगठन चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया । जिले के 29 मण्डलों में से 22 मंडल में निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण किया।
प्रदेश संगठन ने चुनावी कवायद के बाद 14 नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नाम का एलान किया है। शेष मंडलों में मण्डल चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। प्रदेश संगठन ने जिला भाजपा कार्यालय को 14 नए अध्यक्षों की सूची भेजा है। इसमें प्रमुख रूप से मस्तूरी विधानसभा के सीपत मण्डल में दीपक शर्मा, जयरामनगर में वीरेंद्र पटेल, सोन लोहर्सी सीमा साहू, विधानसभा बेलतरा उत्तर मण्डल में मनीदास मानिकपुरी, दक्षिण मंडल में मनीष कौशिक,पूर्व मण्डल में हरि ओम कश्यप,पश्चिम मण्डल में रत्नाकर मोनू श्रीवास, बिलासपुर विधानसभा के उत्तर मण्डल मनोज सोनी, दक्षिण मण्डल शैलेन्द्र यादव, रेलवे मण्डल एस श्रीनिवास राव, पूर्वी मण्डल में राकेश लालवानी, मध्य मण्डल में देवेन्द्र पाठक ,कोटा विधानसभा के बेलगहना मण्डल में रामेश्वर सिंह राजपूत, करगीकला मण्डल में भोजेश रजक के नाम पर मुहर लगाया है।
इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के मद्देनजर प्रत्येक मंडलों में जिला प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि जिले के नए संगठन में मंडलों की संख्या बढ़ा कर 29 की गई है। आज दिनांक तक 22 मण्डलों में निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगा। शेष  5 मण्डल जो कि तकनीकी कारणों से लंबित है। जल्द ही निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर अध्यक्षों के नाम का एलान किया जाएगा।
सातवां जमीन ठग भी पकड़ाया...फरारी के दौरान दीपावली मनाने आया था घर...पुलिस ने सरकारी जमीन चोर को यहां से किया गिरफ्तार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close