
MP Weather Alert: कई संभाग में रेड अलर्ट, अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ने को तैयार है और अगले 48 घंटे प्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
इन जिलों में अगले दो दिनों में 4.5 इंच तक बारिश होने का अनुमान है, जिससे नदियों में उफान और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर और छतरपुर जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
वहीं, प्रदेश के अन्य 41 जिलों में भी मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित इन जिलों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन उत्तर मध्य प्रदेश के जिलों को सीधे प्रभावित कर रहे हैं, जिसके चलते ग्वालियर-चंबल के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश के हालात बन गए हैं।
भोपाल में भले ही पिछले कुछ दिनों से बारिश ने राहत दी है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही नए वेदर सिस्टम के चलते राजधानी में भी झमाझम बारिश लौट सकती है।
भोपाल के इन इलाकों में ज्यादा पानी(MP Weather Alert)
भोपाल के अरेरा हिल्स और कोलार इलाके में पुराने शहर की तुलना में चार इंच ज्यादा पानी रिकॉर्ड किया गया है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजधानी में भी सीजन का कोटा आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है और अब तक 700.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 548.4 मिमी है।