Madhya Pradesh News

MP News-बिजली विभाग का प्रभारी जूनियर इंजीनियर तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

MP News/मैहर/मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक प्रभारी जूनियर इंजीनियर को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार जिले के ताला में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय में पदस्थ प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को ताला थाना क्षेत्र के भड़रा गांव निवासी सुशील कुमार कुशवाहा से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया।

आरोपी ने शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी का प्रकरण बना देने की धमकी देकर डरा धमका कर 67 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 65 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे।

टीम गठित कर आरोपी राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

दो अलग अलग कार्रवाई...सट्टा पट्टी काटते दो आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों ने बताया दिहाड़ी में लिखते है सट्टा पट्टी

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close