India News

Maruti Suzuki Car Price- मारुति सुजुकी ने बढ़ाए अर्टिगा और बलेनो के दाम, 6 एयरबैग की सुरक्षा के साथ कीमतों में इजाफा

Maruti Suzuki Car Price- देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख कारों – अर्टिगा और बलेनो – की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि नई कीमतें 16 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Maruti Suzuki Car Price- नई कीमतें इसलिए लागू की गई हैं क्योंकि सरकार के नए सुरक्षा नियमों के तहत अब इन दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं। 

अर्टिगा की कीमत में 1.4 प्रतिशत और बलेनो की कीमत में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

कीमतों में कितना बदलाव/Maruti Suzuki Car Price

अर्टिगा अब ₹8.97 लाख से ₹13.25 लाख की कीमत में उपलब्ध होगी।

बलेनो की नई कीमत ₹6.7 लाख से ₹9.92 लाख के बीच होगी।

मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों में सुधार करने के उद्देश्य से कारों में अतिरिक्त एयरबैग जोड़े गए हैं, जिससे निर्माण लागत में वृद्धि हुई है और इसी वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं।

मारुति का मजबूत पोर्टफोलियो

कंपनी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो जैसी बजट कार से लेकर इन्विक्टो जैसे प्रीमियम मॉडल तक शामिल हैं। इसके अलावा, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, सियाज, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और जिम्नी जैसे मॉडल भी मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं।

शेयर बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति

गाड़ियों की कीमतों में बदलाव के दिन BSE पर मारुति सुजुकी के शेयरों में 30.65 रुपये (0.24%) की तेजी दर्ज की गई और यह ₹12,565.60 पर बंद हुए। कंपनी का 52 वीक हाई ₹13,675 और लो ₹10,725 रहा है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹3.95 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat