India NewsEntertainment

पीरियड्स को लेकर अवेयर करती नजर आईं मानुषी छिल्लर

मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर एक्टिंग और सोशल वर्क के जरिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस महिलाओं की हेल्थ और पीरियड्स हाइजीन को बढ़ावा देने में जुटी हैं।

वह शुक्रवार को मुंबई के एक स्कूल पहुंचीं, जहां उन्होंने लड़कियों से मुलाकात की और पीरियड्स पर बातें की। मानुषी ने पीरियड्स को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ उनके बीच सैनिटरी पैड्स बांटे। मानुषी का मकसद पीरियड्स से जुड़े भ्रम और शर्मिंदगी को खत्म करना है। मानुषी लंबे समय से ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ के जरिए महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने और पीरियड्स हाइजीन को प्राथमिकता देने के लिए काम कर रही हैं।

मानुषी ने बताया, “आज हमारे पास पढ़ने, काम करने और स्कूल जाने के साधन हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले महिलाएं पीरियड्स के दौरान भारी काम से बचती थीं, क्योंकि तब रसोई जमीन पर होती थी और काम बैठकर करना पड़ता था।

अब समय बदल गया है और हमें इन पुरानी मान्यताओं को बदलकर इसे सामान्य और स्वस्थ तरीके से अपनाना चाहिए, इसके लिए हमें कदम आगे बढ़ाना होगा।” कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सरकार से अपील की थी कि जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड और राशन दिए जाएं। इस पहल के तहत उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 20 गांवों की 5,000 से ज्यादा महिलाओं की मदद की। उनके इस प्रयास के लिए उन्हें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

मानुषी भारत के साथ ही अफ्रीका में भी पीरियड्स अवेयरनेस को लेकर काम कर रही हैं, जिसके तहत उन्होंने कम कीमत वाले, पर्यावरण के अनुकूल सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने वाले प्रोजेक्ट को शुरू किया है।

इसके अलावा, वह वर्ल्ड एड्स डे जैसे अवसरों पर भी स्वास्थ्य को लेकर लोगों को अवेयर करती रहती हैं। मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीता। वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने ‘संयोगिता’ का किरदार निभाया था। इसके बाद वह कॉमेडी-ड्रामा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और एक्शन ड्रामा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखाई दीं। मानुषी छिल्लर ‘तेहरान’, ‘मालिक’ समेत कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat