Chhattisgarh

दैजा PHC में लटका मिला ताला…BMO को खबर नहीं…CMHO ने कहा गंभीर अपराध…रतनपुर के 4 विशेषज्ञ डाक्टरों पर भी कार्रवाई

रतनपुर CHC सेन्टर के चार डॉक्टरों को नोटिस

बिलासपुर—कलेक्टर आदेश के बाद एसडीएम,तहसीलदार लगातार अस्पतालों और स्कूलों पर धावा बोल रहे हैं। मौके पर अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट विभाग के साथ ही कलेक्टर तक पहुंचा रहे है। बावजूद इसके कर्मचारी और अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर तखतपुर तहसीलदार पंकज सिंह ने शिकायत पर दैजा पीएचसी में छापा मारा। मौके पर अस्पताल में ताला लटका मिला है। मामले की रिपोर्ट बीएमओ को दी गयी है। साथ ही स्थिति से कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है। इसके अलावा एक दिन पहले सीएचएमओ पी.के.श्रीवास्तव ने रतनपुर स्थित सीएचसी में छापा मारा। इस दौरान चार विशेषज्ञ डाक्टर नदारद पाये गये। चारों डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

दैजा अस्पातल पर धावा

 

 कलेक्टर आदेश के बाद जिला स्तर पर एसडीएम और तहसीलदारों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को शिकायत मिलने पर तहसीलदार पंकज सिंह ने दैजा स्थित पीएचसी में धावा बोला। इस दौरान टीम ने अस्पताल में ताला लटका पाया। पूछताछ के दौरान टीम को जानकारी मिली कि अस्पताल बिना सूचना के बन्द है। जबकि अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या 9 से अधिक है। इस दौरान टीम ने इलाज कराने पहुंचे लोगों से भी बातचीत किया है।

 

ताला लटका पाया गया

 

 तहसीलदार पंकज सिंह ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंचा। सीएचसी सेन्टर पर ताला लटका पाया गया है। कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई के बाद नोटिस तैयार कर बीएमओ को भेजा जाएगा। साथ ही वस्तुस्थिति से कलेक्टर अवनीश शरण को भी अवगत कराया जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी उसके बारे में जानकारी जरूर देंगैे। पंकज ने बताया कि इस दौरान इलाज कराने पहुंचे भटकते मरीजों से भी बातचीत हुई है।

आबकारी टीम का एक साथ दो ठिकानों पर धावा...तखतपुर मस्तूरी से भारी मात्रा में लहान बरामद..सैकड़ा लीटर शराब जब्त..3 गिरफ्तार

 

बीएमओ ने बताया जानकारी नहीं

रेड कार्रवाई को लेकर बीएमओ उमेश साहू ने कहा कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है। तहसीलादर ने कब छापा मारा है..पता लगाएंगे। रही बात पीएचसी अस्पताल में ताला लटकने की तो इस बात की भी उन्हें खबर नहीं है। जबकि अस्पताल को खुला रहना चाहिए। छुट्टी भी नहीं है इसलिए ताला लटकने का सवाल ही नहीं उठता है।

अस्पताल पर ताला लटकना गंभीर अपराध

मामले में सीएचएमओ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तखतपुर स्थित दैजा अस्पताल में तहसीलदार की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि अस्पताल में ताला लटका पाया गया। यह गंभीर अपराध है। बीएमओ और दैजा मेडिकल स्टाफ को नोटिस दिया जाएगा। बिना सूचना अस्पताल बन्द होना गंभीर अपराध है। कठोर कार्रवाई होगी।

 

चारो विशेषज्ञ डाक्टर नदारद

 

सीएचएमओ श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि एक दिन पहले मेरी अगुवाई में टीम ने रतनपुर स्थित सीएचसी सेन्टर में धावा बोला है। इस दौरान सेन्टर में पदस्थ चार विशेषज्ञ डॉक्टरों को ओपीडी से नदारद पाया गया। चारों डॉक्टरों ने इस दौरान घोर लापरवाही कृत्य को अंजाम दिया है। मामला निश्चित रूप से गंभीर है। चारों के खिलाफ खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

सिर्फ दो घंटे की ड्यूटी करते हैं

प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि चारो डाक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं। सुबह दो एक घंटे रहने के बाद सभी लोग घर लौट जाते हैं। और इस मरीजों को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में एक दिन पहले छापा मारा गया। चारो डाक्टर शाम को भी नदारद पाए गये है।

केन्द्रीय मंत्री तोखन करेंगे रेलवे स्टापेज का लोकार्पण...इस स्टेशन में होगा कार्यक्रम...हरी झण्डी के साथ करगी, बेलगहना, टेंगनमाड़ा में रूकेगी यह गाड़ी

 सीएचसी के चारो चिकित्सकों को तलब करने के बाद नोटिस जारी किया जा रहा है। इनके नाम डॉक्टर शीला शाहा, डॉ. मेहुल झा, डा्कटर दम्पत्ति कोर्राम को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close