
ChhattisgarhBilaspur News
शराब तस्कर आरक्षक बर्खास्त…पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश…वर्दी की आड़ में लम्बे समय से कर रहा था अपराध
आरक्षक नीलकमल पर पुलिस कप्तान की गिरी गाज
बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह कार में शराब परिवहन करने में शामिल आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरक्षक नीलकमल का अपराधिक गतिविधियों मेंं जब तब संलिप्तता की जानकारी मिली है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए नीलकमल को बर्खास्त किया गया है। इसके पहले भी एक अन्य मामले में दूसरे आरक्षक के खिलाफ कठोर एक्शन लिया गाय है। आने वाले समय में भी यदि कोई गलत गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि थाना सरकण्डा़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी ने मोपका चौक में कार से भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद दयालबन्द निवासी आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी और टिकरापारा निवासी बलराम यादव के कब्जे से करीब 87 लीटर अवैध शराब के साथ कार बरामद किया।
छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने कार में खाकी वर्दी, आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत का एस.बी.आई खाता और चेक बुक के अलावा परिचय पत्र बरामद किया। नीलकमल राजपूत की आपराधिक संलिप्तता पर सख्त कार्यवाही करते हुये तत्काल निलंबित किया गया है। साथ ही जांच का आदेश भी दिया गया है।
पकड़े गए दोनो आरोपियों ने बताया कि नीलकमल राजपूत ने 45,000 रूपये देकर शराब मंगवाया है। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरक्षक नीलकमल वर्दी की आड़ में भारी मात्रा में शराब की तस्करी करता है।अब तक वर्दी के पीछे कई प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया है।
घटना की रात्रि अवैध मदिरा पकड़े जाने पर आरक्षक नीलकमल राजपूत अपनी पदस्थापना थाना सकरी से बिना किसी सूचना फरार हो गया। इससे जाहिर होता है कि आरक्षक की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता है। पद का दुरूपयोग कर आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कर सकता है।
पुख्ता जानकारी के बाद आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इसके पहले इसी तरह के एक अन्य मामले में एक आरक्षक को भी सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावुा यदि इस तरह के मामले सामने आते हैं तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।