
देर रात्रि असामाजिक तत्वों पर चली लाठी…गुट बनाकर दे रहे थे मंसूबों को अंजाम..पेट्रोलिंग पार्टी ने समझाया..और फिर चलाया डंडा
देर रात्रि चली पुलिस की लाठी...भागते नजर आए असामाजिक तत्व
बिलासपुर—ईमलीपारा में मुखबीर की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी ने धावा बोला। सूनसान स्थान पर जमघट बनाकर बैठे लोगों से पुलिस ने भागने को कहा। साथ ही नाम पता पूछा…। सवाल जवाब के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी ने जमकर लाठी से स्वागत किया। लाठी पड़ते ही असामाजिक तत्व मौके से नौ दो ग्यारह हो गये।
बीती रात्रि पुलिस को जानकारी मिली की कुछ असामाजिक तत्व ईमलीपारा स्थित सूनसान घर से अलग बाउन्ड्रीवाल अन्दर जमघट लगाकर बैठे है। किसी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने की रणनीति बना रहे है। खबर मिलते ही सिविल लाइन पेट्रोलिंग पार्टी ईमलीपारा पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही कुछ संदिग्ध भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व मौके पर जमे रहे। इस दौरान पुलिस टीम ने नाम गांव जानने का प्रयास किया।
पुलिस के कहे जाने के बाद भी आरोपी ना तो बाउन्ड्री वाल से बाहर आए। और ना ही कुछ बोलने को तैयार हुए।
इसके बाद पुलिस ने लाठी बरसना शुरू किया। लाठी बरसते ही असामाजिक तत्व नौ दो ग्यारह हो गए। घटना करीब देर रात्रि डेढ़ बजे के आसपास की है। मामले में एडिश्वनल एसपी ने बताया कि देर रात्रि बिना वजह किसी को भी शहर के किसी कोने में जमघट लगाने की मंजूरी नहीं है।
ना केवल चुनावी समय में बल्कि आम दिनों में भी देर रात्रि घूमना ठीक नहीं…। बताया जा रहा है कि अकेले जमघट बनाकर बैठे सभी असामाजिक तत्व किसी पार्टी विशेष से जुड़े हैं।