Bilaspur NewsChhattisgarh
देर रात्रि पुलिस की बड़ी..पुलिया के नीचे फड़ से आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार…पुलिस ने रात्रि ढाई बजे बोला धावा..नगद बरामद
एक लाख रूपयों से अधिक राशि बरामद
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस को आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। दयालबन्द स्थित पुलिस के नीचे फड़ जमाकर बैठे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से बावन पत्ती के अलावा लाख से अधिक रूपया जब्त किया है। पकड़े गए सभी 6 आरोपिोयं के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस की धारा 49 के तहत अपराध दर्ज किया है।
गिरफ्तार जुआरियों का नाम,पता ठिकाना
1) आयुष अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल निवासी विनोबा नगर थाना ताबहार जिला बिलासपुर छ.ग
2 ) अमर पंजवानी पिता स्व. किशन पंजवानी निवासी लिंकरोड शिवमंगल अपार्टमेंट थाना सिटी कोतवाली
3 ) मुकेश कुमार गुप्ता पिता स्व. गुलाब चंद गुप्ता निवासी विद्यानगर थाना तारबाहर बिलासपुर छ.ग
4 ) जय साधवानी पिता चंद्रकुमार साधवानी निवासी चंकरभांठा थाना चकरभाठा बिलासपुर
5) घनश्याम उर्फ बबलू मानूजा पिता वासुदेव अखिल मानूजा निवासी तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर
6 ) राम त्रिपलानी पिता स्व. जितेन्द्र त्रिपलानी निवासी 18 साल 5 माह निवासी तोरवा तोरवा
सिटी कोतवाली पुलिस को आपरेशन प्रहार के दौरान जुआरियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस और ACCU कि संयुक्त टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिाय। टीम ने दयालंबद स्थित पुलिया के नीचे 26 की दरमियानी रात लगभग 2.30 बजे फ़ड़ पर धावा बोला। घेराबंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा। कार्रवाई के दोरान जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने पीछा कर सभी को धर दबोचा।
आरोपियो के कब्जे से नगदी 1,02150 रूपयों के अलावा 52 पत्ती बरामद किाय। जुआरियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लल्ला सोनकर, कैलास सोनकर ने नाल निकाल कर जुआ खिलावााने को कहा है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट 3 ( 2 ) और बीएनएस की धारा 49 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।