ChhattisgarhBilaspur News

कोटवार देंगे चुनई न्यौता..कलेक्टर और एसपी औचक पहुंचे थाना..रिकार्ड को खंगाला..स्ट्रांग रूम का लिया जायजा..इनको दिया विशेष आदेश

ग्राम सचिव और कोटवारों के साथ कलेक्टर और कप्तान ने किया बैठक

बिलासपुर—कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को मस्तूरी ब्लॉक के सचिव और कोटवार के साथ बैठक किया। इस दौरान दोनो आलाधिकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट किया कि मस्तूरी ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 फरवरी को होना है। इसके पहले सभी मतदान केन्द्रों की साफ सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करना अनिवार्य है। मतदाताओं के मार्गदर्शन के लिए संकेतक चिन्ह हर सूरत में लिखा जाए। बैठक के बाद कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम प्रवेश पैकरा, जनपद सीईओ भगत और तहसीलदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
  
कलेक्टर और पुलिस कप्तान आज मस्तूरी पहुंचकर क्षेत्र के ग्राम सचिवों और कोटवारों के साथ बैठक किया। दोनो आलाधिकारियों ने उपस्थित सचिव और कोटवारों से चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद किया। दोनो अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पचपेड़ी स्थित आईटीआई भवन में भी सचिवों और कोटवारों के साथ बैठक महत्वपूर्ण चुनावी टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा  कि हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना है।  कोटवारों को निर्देश दिया कि आपकी जिम्मेदारी है कि लोगों के बीच संदेश पहुंचाएं कि निर्भिक और बेखौफ होकर मतदान करना है। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। मतदानकर्मियों को लिए अच्छी व्यवस्था रखे जाने की बात कही। साथ ही एक एक घर पहुंचकर चुनई न्यौता दे।
 
 पुलिस कप्तान ने कोटवारों और सचिवों को संबोधित किया। उन्होने  कहा कि आप सभी प्रशासनिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जमीनी स्तर पर आपकी भूमिका सर्वोपरि है। गुण्डे बदामाशों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन करवाना भी हमारी महती जिम्मेदारी है। इसमें सचिव और कोटवारों का योगदान महत्पूर्ण होगा। हम सभी को शांतिपूर्ण मतदान में सामूहिक जिम्मेदारी को निभाना होगा। बैठक को सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए गए निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन करना है। 
 
स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
 
कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीण मतदान के लिए डीएवी परसदा स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मल्हार स्थित  जवाहर नवोदय विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। कलेक्टर ने मल्हार पुहंचकर स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। गंभीरता के साथ निरीक्षण करने के दौरान ना केवल संतोष जाहिर किया बल्कि जरूरी निर्देश भी दिया।
 
पचपेड़ी थाना का निरीक्षण
 
कलेक्टर-एसपी ने पचपेड़ी थाने का निरीक्षण किया। थाने में सभी प्रकार के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। फाईलों के संधारण और रख-रखाव की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्परता के साथ जांच परख करने क निर्देश दिया। 
बड़ी कार्रवाई...फिर पकड़ायी हरियाणा की शराब...आबकारी टीम ने कार भी किया बरामद...महंगी विदेशी मदिरा के साथ 2 आरोपी भी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close