Chhattisgarh

मदकू द्वीप में चाकूबाजों ने काटा बवाल…नव विवाहित युवक को उतारा मौत के घाट…मेला प्रबंधन, परिजनों ने सरगांव पुलिस को बताया नकारा

मदकू द्वीप में नशाखोर और चाकूबाजों ने युवक को चाकू गोदकर मारा

बिलासपुर–मुंगेली जिले के मदकूद्वीप मेले का एक हिसंक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भगद़ड़, चाकूबाजी और मर्डर का मामला सामने आया है। मामला 13 जनवरी सोमवार शाम की है। मेले में कुछ युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। वीडियो के अनुसार उन्मादी युवकों की भीड़ ने एक युवक पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इसी दौरान किसी ने चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। घायल युवक की बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

प्रदेश के धार्मिक और पुरातात्विक स्थल मदकू द्वीप में हर साल की तरह इस बार भी पुन्नी मेला का आयोजन किया गया। आयोजन समिति ने सरगांव पुलिस से व्यवस्था को लेकर बल भेजने का निवेदन किया। लेकिन कुसुम प्लान्ट हादसे में तल्लीन सरगांव थानेदार ने मदकू द्वीप मेला समिति के आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया। मेला की जिम्मेदारी मात्र आधा दर्जन जवानों के कंधे पर डाल दिया। और खुद कुसुम प्लान्ट में आराम फरमाते रहे। थानेदार को बाद में जानकारी हुई कि सोमवार शाम मेले में कुछ युवकों के बीच कहा सुनी हुई। बात हिसंक झ़डप तक पहुंच गयी। और चाकूबाजी के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार थानेदार की निष्क्रियता का फायदा उठाकर असमाजिक तत्वों ने मेला में अवैध शराब की बिक्री का खेल जमकर खेला। मेला देखने पहुंचे युवकों ने जमकर शराब खोरी की। शराब के नशे में कुछ युवकों में कहा सुनी हुई। बात हिसंक झ़ड़प तक पुहंच गयी। युवकों के एक समूह ने करण .यादव पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।  मौका पाकर एक युवक ने चाकू से हमला कर करण यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में इलाज के दौरान करण की सिम्स में मौत हो गयी.। खबर के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में जिम्मेदार मुख्य आरोपी अब तक फरार है।

विश्रामपुरी की ईश्वरी ने बिहान से जुड़ कर बदली अपनी तक़दीर

बताया जा रहा है कि हिसंक झड़प और हत्या की मुख्य वजह महिला के साथ छेड़छाड़ किया जाना है।  प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यदि पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान होते तो हिंसक झड़प और हत्या की घटना को रोका जा सकता था। लेकिन पर्यापत बल नहीं होने का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पाद मचाया। और एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा ।

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। किरना निवासी करण यादव अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था। 13 जनवरी की शाम कुछ युवकों से करण का विवाद हो गया।  देखते ही देखते विवाद ने हिसंक रूप ले लिया। इसी दौरान युवकों की भीड़ से किसी ने करण पर चाकू से हमला कर दिया। उसे बाद में सिम्स में भर्ती कराया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मेला में इस बार पुलिस का नामो निशान नहीं देखने को मिला। मृतक के जीजा सुरेंद्र यादव ने जानकारी दिया कि झड़प के कुछ वीडियो उसके  पास है। देखा जा सकता है कि पूरे मेले में पुलिस का अता पता नहीं है। करण यादव  परिवार और दोस्तों के साथ मदकू द्वीप मेला घूमने आया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने परिवार की महिला से छेड़छाड़ किया। करण ने विरोध किया। उसने इस दौरान पुलिस का सहयोग लेना चाहा। लेकिन पुलिस का नामो निशान नहीं होने के कारण बदमाशों ने चाकू से हमल कर करण को मौत के घाट उतार दिया। सुरेंद्र के अनुसार कुछ दिनों पहले करण की शादी हुई थी।

CG News: सहायक शिक्षकों के बर्खास्तगी आदेश जारी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close