
भारत में आ रहा iQOO का पावरफुल फ्लैगशिप! iQOO 15 की लॉन्चिंग कन्फर्म, Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7000mAh बैटरी का मिलेगा दम
iQOO 15 के अलावा iQOO Neo 11 को इस महीने चीनी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों फोन को आने वाले कुछ महीने में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इन दोनों फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं की है। iQOO India ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए iQOO 15 की लॉन्चिंग कंफर्म की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 15 को अगले महीने दिवाली के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।
iQOO 15/प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारतीय बाजार में अपने अगले फ्लैगशिप फोन iQOO 15 की लॉन्चिंग आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दी है।
iQOO 15/यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए Qualcomm के सबसे तेज प्रोसेसर (Snapdragon 8 Elite Gen 5) के साथ आने वाला है, जो इसे इस साल के सबसे पावरफुल डिवाइसेज में से एक बना देगा।
iQOO 15/iQOO India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से iQOO 15 की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। यह फोन इसी साल आए iQOO 13 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15 को अगले महीने दिवाली के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।iQOO Neo 11 को भी इसी महीने चीनी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
लॉन्चिंग कन्फर्म होने के साथ ही iQOO 15 के कुछ प्रमुख फीचर्स भी सामने आए हैं, जो इसे एक प्रीमियम डिवाइस बनाते हैं:
फोन में 6.85 इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। यह Samsung के प्रीमियम डिस्प्ले पर आधारित होगा और इसमें 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
🚥Racing Soon#ComingSoon pic.twitter.com/nkCn355SE7
— iQOO India (@IqooInd) October 3, 2025
iQOO 15 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।फोन में Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 और अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।