Chhattisgarh

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन के हितग्राहियों का शत प्रतिशत ई-केवायसी करने के दिए निर्देश

Mahtari Vandan Yojana: जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली।

Mahtari Vandan Yojana:बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था, पोषण की गुणवत्ता, और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रोथ मॉनिटरिंग, पूरक पोषण आहार, फेशियल रिकॉजनेशन द्वारा टीएचआर का वितरण, पोषण पखवाड़ा, नवा विहान, सखी वन स्टाप सेंटर, मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय बोर्ड, जिले में बाल देख रेख संस्था की जानकारी, शासकीय बाल संप्रेषण गृह, चाइल्ड हेल्प लाईन, बाल विवाह रोकथाम, आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निर्माण सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्तियों की भी जानकारी ली, एवं रिक्त पदों पर भर्ती समय सीमा में करने हेतु करने के निर्देश दिए। उन्होंने महतारी वंदन के हितग्राहियों का शत प्रतिशत ई-केवायसी करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने एवं नशे व भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों का चिन्हांकन कर शिक्षा से जोड़ने, बहु दिव्यांग बच्चों का चिन्हांन करने एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर विवाह पंजी संधारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ सभी प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, जिला महिला बाल विकास अधिकारी  उमा शंकर गुप्ता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी  गजेन्द्र सिंह जायसवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गणेश शर्मा, सदस्य श्री देव बर्मन, अनुराधा शुक्ला, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरेश जायसवाल, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान श्रीमती अनुपमा कवंर, केंद्र प्रशासक सुश्री निशा खान, सर्व परियोजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat