sports

india t20 world cup 2026 squad-शुभमन गिल के टी20 टीम से बाहर होने पर अजीत अगरकर का बड़ा खुलासा: बताया क्यों ‘प्रिंस’ की जगह कॉम्बिनेशन को दी गई तरजीह

india t20 world cup 2026 squad/भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन के दौरान लिए गए सबसे चौंकाने वाले फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

चयन समिति ने स्टार बल्लेबाज और हाल ही में उप-कप्तान की भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल को 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वाड से बाहर कर एक साहसिक कदम उठाया है। एशिया कप 2026 में टीम के उप-कप्तान के रूप में वापसी करने वाले गिल को पिछले 15 मैचों में लगातार मौके दिए गए थे, लेकिन उनके बल्ले से रनों का अकाल और टीम के नए रणनीतिक समीकरणों ने उन्हें टीम से दूर कर दिया।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि गिल के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह उनकी मौजूदा फॉर्म और रनों की कमी रही है।

india t20 world cup 2026 squad/अगरकर ने चयन प्रक्रिया और गिल के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि गिल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी का टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन टीम का संतुलन और सही कॉम्बिनेशन बनाना चयनकर्ताओं की प्राथमिकता थी। उन्होंने बताया कि जब शुभमन टीम का हिस्सा नहीं थे, तब अक्षर पटेल उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे और अब उनकी गैर-मौजूदगी में टीम को एक ऐसे नेतृत्व और खिलाड़ी की जरूरत थी जो प्लेइंग इलेवन के ढांचे में पूरी तरह फिट बैठे।

चयनकर्ता के अनुसार, गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले वर्ल्ड कप में भी वह अलग-अलग कॉम्बिनेशन के चलते बाहर रहे थे, लेकिन फिलहाल उनके बल्ले से पर्याप्त रन नहीं निकल रहे थे, जो उनके चयन में सबसे बड़ी बाधा बना।

टीम की नई रणनीति का खुलासा करते हुए अगरकर ने बताया कि इस बार मैनेजमेंट शीर्ष क्रम में दो विकेटकीपरों के विकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम मैनेजमेंट, जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, एक ऐसा लचीला कॉम्बिनेशन चाहते हैं जो किसी भी परिस्थिति में काम आ सके। शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे विकल्पों की मौजूदगी ने गिल के लिए रास्ते कठिन कर दिए।

अगरकर ने यह भी कहा कि रिंकू सिंह की वापसी ने मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम को वह गहराई प्रदान की है जिसकी टीम को जरूरत थी। उन्होंने यह भी माना कि अभिषेक शर्मा जैसे युवाओं ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है, जिससे प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है।

india t20 world cup 2026 squad/अजीत अगरकर ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों से इस फैसले को बहुत बड़ा मुद्दा न बनाने की अपील की है।

उन्होंने समझाया कि भारतीय क्रिकेट में वर्तमान में विकल्पों की भरमार है और केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है, ऐसे में किसी न किसी बेहतरीन खिलाड़ी का बाहर होना तय होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कभी-कभी खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट और दौरों में व्यस्त होते हैं, जैसे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संजू और तिलक ने शतक जड़े थे जबकि टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया में थी। अंत में उन्होंने साफ किया कि यह फैसला केवल गिल की काबिलियत पर नहीं, बल्कि टीम की जरूरत और मैनेजमेंट की उस सोच पर आधारित है जिसमें संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को ओपनिंग और बैकअप कीपर के तौर पर देखा जा रहा है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall