Ind Vs SA-पहले वन डे में विराट कोहली ने जड़ा शतक

Ind Vs SA- साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसा लगातार 19वीं बार है जब टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में टॉस गंवाया। भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसने वनडे क्रिकेट में लगातार 19 टॉस गंवाए हैं।इतवार को खेले गए पहले ODI में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है .

Ind Vs SA/रांची में खेले गए पहले वन डे में कोहली ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया .विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेली। कोहली ने 102 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 52वां शतक रहा।
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 306 मुकाबलों में 52 शतक अपने नाम किए हैं। इस दौरान कोहली 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 150 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 463 मुकाबलों में 49 शतक लगाए। वहीं, रोहित शर्मा 277 वनडे मुकाबलों में 33 शतक लगाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग ने 30, जबकि सनथ जयसूर्या ने 28 शतक लगाए हैं। यह खिलाड़ी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब यह दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की ओर से खेलता नजर आता है। फैंस चाहते हैं कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 में खेलें, लेकिन यह फैसला काफी हद तक कोहली की फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद साउथ अफ्रीका के विरुद्ध रांची वनडे मैच में एक बार फिर से खुद को साबित किया है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में खाता नहीं खोल सके थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 168 रन की अटूट साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में टीम इंडिया 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज जीतकर मेहमान टीम से बदला लेना चाहेगी।
भारत ने साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अब तक किसी भी वनडे मैच में टॉस नहीं जीता है। इस लिस्ट में नीदरलैंड की टीम दूसरे पायदान पर है, जिसने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 वनडे मुकाबलों में टॉस हारा था।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। इनके अलावा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
ऋषभ पंत को मुकाबले में मौका नहीं मिला है। उनके स्थान पर केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। भारतीय टीम इस मैच में 3 स्पिनर्स के साथ उतरी है।
टेंबा बावुमा भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर एडेन मार्करम टीम की कमान संभाल रहे हैं। मार्करम के अलावा, मेहमान टीम में रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीत्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन शामिल हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें वनडे इतिहास में अब तक 94 मैच खेली हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते, जबकि 40 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे। इनके अलावा, 3 मैच बेनतीजा रहे।
रांची के इस मैदान पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। यहां अब तक सिर्फ एक ही बार टीम ने पारी में 300 का आंकड़ा छुआ है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक 5 में से 2 मैच जीते हैं।
रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और इतने ही चौके निकले।
इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शाहिद अफरीदी ने वनडे करियर के 398 मुकाबलों में 351 छक्के अपने नाम किए थे। वहीं, रोहित शर्मा 277 वनडे मुकाबलों में 352 छक्के लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 49.25 की औसत के साथ 11,427 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। रोहित वनडे फॉर्मेट में 300 छक्के लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित-अफरीदी के अलावा, वनडे क्रिकेट में क्रिस गेल ने छक्कों का ‘तिहरा शतक’ लगाया है।
क्रिस गेल ने साल 1999 से 2019 के बीच 301 वनडे मुकाबलों में 37.83 की औसत के साथ 10,480 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 331 छक्के निकले, जबकि सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मुकाबलों में 270 छक्के लगाए। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 350 मुकाबलों में 229 छक्के जड़े।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद इस मुकाबले में उतरी है। भारतीय टीम की कोशिश सीरीज के इस पहले मैच को जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल करने की है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का बदला वनडे सीरीज के साथ लेना चाहती है।
रांची के इस मैदान पर विशाल स्कोर बनाना बेहद मुश्किल है। ऐसा सिर्फ 1 ही बार हुआ, जब कोई टीम इस मैदान पर एक पारी में 300 का आंकड़ा छू सकी है। यहां 270 रन का टारगेट चेज करना भी आसान नहीं रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक 94 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 51 मुकाबले जीते, जबकि 40 मैच भारत के नाम रहे। इनके अलावा, 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।













