Ind Vs SA- Rohit Sharma ने 100 पारी पहले ही तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत थी और उन्होंने पहले वनडे मैच में ही ज्यादा देर किए बिना अफरीदी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

Ind Vs SA/टीम इंडिया में भले ही जगह को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हों, भले ही अभी भी वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की संभावनाओं को खारिज किया जा रहा हो लेकिन Rohit Sharma ने अपने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा है.

Ind Vs SA/पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके Rohit Sharma अब वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहले वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 3 छक्के जमाते हुए पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम 268 पारियों में 349 छक्के थे और उन्हें शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत थी.
Ind Vs SA/टीम इंडिया की इस मैच में पहले बैटिंग आई और इसलिए रोहित को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. उन्होंने ज्यादा वक्त भी नहीं लगाया और 20वें ओवर तक ही तीसरा छक्का जमाकर अफरीदी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
Ind Vs SA/ Rohit Sharma ने छक्का जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया
रोहित ने 20वें ओवर में स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन की गेंद पर छक्का जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस तरह सिर्फ 269 पारियों में हिटमैन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. खास बात ये है कि रोहित ने शाहिद अफरीदी से 100 पारियां कम खेलते हुए भी उनका रिकॉर्ड तोड़ा. अफरीदी ने 369 पारियों में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 331 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं.
रांची में यशस्वी जायसवाल के तौर पर पहला विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरते हुए जल्द ही शतकीय साझेदारी पूरी कर ली।
इस दौरान विराट कोहली ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 48 गेंदों पर ODI में अपना 76वां अर्धशतक जड़ा। इसके कुछ देर बाद ही रोहित भी 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। हिटमैन के ODI करियर का यह 60वां अर्धशतक है।














