Ind Vs SA-रोहित–विराट की धमाकेदार साझेदारी से चमका रांची, टीम इंडिया ने गढ़ा वनडे में नया इतिहास
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने इस मैच में शतक लगाया वहीं रोहित के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली।

Ind Vs SA-रांची/रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के दो दिग्गजों—रोहित शर्मा और विराट कोहली—ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नया इतिहास रच दिया।

Ind Vs SA-दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 109 गेंदों में 136 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
इस जोड़ी की बदौलत भारतीय टीम 349 रन बनाने में सफल रही और मैच में जीत की मजबूत नींव रखी।
यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद मैदान पर उतरे रोहित और विराट ने स्थिति को संभालते हुए जमकर रन बनाए। यह साझेदारी वनडे क्रिकेट में उनकी 20वीं शतकीय पार्टनरशिप रही, जिसके साथ यह जोड़ी अब श्रीलंका के दिलशान-संगकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Ind Vs SA-वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 26 बार यह कारनामा किया है।
रोहित और विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया। दोनों ने अपनी 26वीं शतकीय साझेदारी पूरी कर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली।
भारतीय क्रिकेट में यह साझेदारी अब महान जोड़ी सचिन–गांगुली के बाद दूसरे सबसे सफल संयोजनों में शामिल हो गई है।
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर विराट कोहली ने बेहतरीन तालमेल के साथ धैर्यपूर्ण शुरुआत की और बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया।
उन्होंने 102 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और अंततः 135 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ केएल राहुल ने भी 60 रनों का अहम योगदान दिया।
तीनों बल्लेबाजों की दमदार पारियों ने भारतीय टीम को 349 रनों तक पहुंचाया, जो साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर साबित हुआ।













