sports

Ind Vs SA- 746 दिन बाद Virat Kohli का धमाका, रांची वनडे में छक्कों की बरसात से टूटा लंबा इंतज़ार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली ने अपने अंदाज से हटकर बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 746 दिनों के बाद एक बड़ा कमाल किया.

Ind Vs SA/रांची /विराट कोहली अपनी क्लासिक कवर ड्राइव और चौकों की बारिश के लिए भले ही मशहूर हों, लेकिन जब उनके बल्ले से छक्का निकलता है, तो क्रिकेट फैंस का रोमांच दोगुना हो जाता है।

रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत में ही दो ताबड़तोड़ छक्के जड़कर स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ा दी।

यह सिर्फ शॉट्स की खूबसूरती नहीं थी, बल्कि उनके साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी जुड़ा था, जिसने इस पारी को खास बना दिया।

पहला छक्का कोहली ने नांद्रे बर्गर की गेंद पर जड़ा, जबकि दूसरा छक्का बार्टमैन के ओवर में निकला। इन दो शानदार छक्कों के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में 291 दिनों से चला आ रहा ‘सिक्स ड्रॉट’ खत्म कर दिया।

इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 12 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे सिक्स लगाया था, जिसमें उन्होंने 52 रन बनाए थे।

कोहली के लिए ये सिर्फ एक छोटा सूखा खत्म होने की बात नहीं थी।

746 दिनों का लंबा इंतज़ार भी खत्म/Ind Vs SA

रांची में उनके बल्ले से निकले दो छक्कों ने 746 दिनों का लंबा इंतज़ार भी खत्म किया। आखिरी बार कोहली ने किसी वनडे पारी में दो या उससे ज्यादा छक्के साल 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए थे, जब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 117 रन की यादगार पारी खेली थी।

दिलचस्प बात यह रही कि रांची वनडे में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी छक्के के साथ पूरा किया—ऐसा नज़ारा उनके करियर में कम ही देखने को मिलता है। लंबे अंतराल के बाद इस तरह की पावर-हिटिंग ने ना सिर्फ दर्शकों को उत्साहित किया, बल्कि साफ कर दिया कि विराट अब भी सीमित ओवरों में अपनी पुरानी धमाकेदार लय हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG ki Baat