sports

IND vs AUS 4th Test-मेलबर्न टेस्ट.. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जीत की जंग, कौन लेगा सीरीज में बढ़त?

IND vs AUS 4th Test-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने रोमांचक मोड़ पर है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, और इस मुकाबले के परिणाम से सीरीज की दिशा तय होगी।

भारत का मेलबर्न में प्रदर्शन
IND vs AUS 4th Test-भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। खास बात यह है कि भारत ने मेलबर्न में अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। साल 2020 में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

उस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
IND vs AUS 4th Test-मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है। इस मैदान पर उसने अब तक 116 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 67 में जीत दर्ज की है। केवल 32 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा।

सीरीज के लिए अहम मुकाबला
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और चौथे टेस्ट का परिणाम दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बढ़ती मुश्किलें, पर्थ टेस्ट को लेकर बढ़ा सस्पेंस!

IND vs AUS 4th Test- इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी। इसके साथ ही, यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, जबकि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट जीतने होंगे।IND vs AUS 4th Test

मेलबर्न का मैदान ऐतिहासिक है, और इस बार दोनों टीमों के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम को पिछले अनुभव और शानदार फॉर्म का सहारा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर जीतने का पूरा प्रयास करेगा। अब देखना यह है कि मेलबर्न में कौन सी टीम बाजी मारती है और सीरीज में बढ़त लेती है।IND vs AUS 4th Test

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close