Bilaspur NewsChhattisgarh

चुनावी अभियान के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. कप्तान रजनेश ने दिया सख्त निर्देश..दर्जन भर आरोपी पहुंचे जेल..60 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बुजुर्ग को शराब परिवहन करते पकड़ा...

बिलासपुर—चुनावी महोत्सव के बीच पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अलग अलग थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाश,कोचिया,चाकूबाज और रंगबाजों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानून के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने करीब दर्जन आरोपियों को अलग अलग अपराध में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री और परिवहन किए जाने को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साथ ही गुम नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।
 
51 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
 
पचपेढ़ी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकडा है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम ईश्वरी खूंटे और अमर लाल पटेल है। दोनो आरोपी मनवा के रहने वाले है। पुलिस ने रेड कार्रवाई के दौरान ईश्वरी खूंटे के कब्जे से 39 लीटर और अमरलाल पटेल से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्तक िया है। कुल 51 लीटर कच्ची महुआ शराब शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् गिरफ्तार किया है। 
 
सरेआम जुआ खलेते पकड़ाए आरोपी
 
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने आपरेशन प्रहार के तहत जुआरियों के खिलाफ टिकरापारा स्थित ठिकाने पर धावा बोला।  पुलिस ने कार्रवाई कर यादव गली गुरु कृपा केटरिंग के सामने रूपये पैसों का दाव लगा रहे जुआरियों को धर दबोचा। आरोपी श्रवण कुमार वर्मा, नागराज पात्रे, पंचराम यादव को धारा 3 ( 2  जुआ एक्ट के तहत आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है।जुआरियों से नगद और 52 पत्ती बरामद किया गया है।
 
चौक पर चाकू लहराते रंगदार गिरफ्तार
 
तोरवा पुलिस को जानकारी मिली कि  देवरीखुर्द गदा चौक स्थित एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है। आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। घेराबंदी के बाद गिरफ्तार आरोपी नीलेश सोनकर को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
 
कालोनी के सामने पकड़ाया चाकूबाज
 
सरकन्डा पुलिस को जानकारी मिली कि विजयापुरम कालोनी गेट के पास एक व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी करआरोपी राजा साहू को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
शराब परिवहन करते वजुर्ग गिरफ्तार
 
तोरवा पुलिस को जानकारी मिली कि देवरीखुर्द स्थित विनीत पेट्रोल के पास शराब की अवैध बिक्री हो रही है। एक व्यक्ति मोपेड वाहन से शराब का परिवहन कर रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी 70 वर्षीय मोहन भारद्वाज को धर दबोचा। आरोपी ने लिमतरा थाना मस्तूरी का निवासी होना बताया। कब्जे से करीब 5 लीटर देशी प्लेन शराब  बरामद किया गया। शराब और मोपेड जब्त करने के साथ ही आरोपी  को आबकारी एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
 
गुम नाबालिग बालिका बरामद
 
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 27 जनवरी को घर से गायब बालिका के पिता ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित पिता ने बताया कि नाबालिक लड़की घर से बिना बताये गायब हो गयीह ै। ज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण किया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पतासाजी अभियान चलाया गया। विवेचना दौरान 28 जनवरी को जानकारी मिली कि अपहृत नाबालिक बालक रेलवे स्टेशन बिलासपुर में घूम रहा है। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि नाबालिक बालिका पुराना बस स्टैण्ड में देखी गयी है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपहृत बालक को रेलवे स्टेशन बिलासपुर और नाबालिक बालिका को पुराना बस स्टैण्ड तारबहार से बरामद किया गया। प्रकरण में बरामद बालक और बालिका के बयान पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही को दिया गया है। 
 
हुड़दन्गी करते पकड़ाए आरोपी
 
 सरकन्डा पुलिस को जानकारी मिली कि ईमलीभाठा  स्थित जोगी आवास में कुछ लड़के नशा खोरी कर हुड़दन्ग कर रहे है। जानकारी के बाद पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। मौके पर सावंत यादव,अभिजीत हटलेश्कर को उपद्रव करते  पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् अपराध दर्ज किया गया है।
पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close