
Bilaspur NewsChhattisgarh
पुलिस कार्रवाई में 30 लीटर से अधिक कच्ची बरामद…तीनों आरोपियों पर जुर्म दर्ज..बटनदार चाकू के साथ पकड़ाया चाकूबाज आरोपी
बस स्टैण्ड में बटनदार चाकू के साथ चाकूबाज गिरफ्तार
बिलासपुर–कोटा,रतनपुर पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान करीब 30 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। रतनपुर पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई के दौरान चाकूबाजी करने के जुर्म में आरोपी को घेराबन्दी कर पकड़ा है। चारो आरोपियों को अलग अलग धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया है।
12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम नेवरा में धावा बोला। गांव स्स्थित राजकुमार खाण्डे के ठिकाने से रेड कार्रवाई के दौरान करीब 12 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया गया। पूछताछ की कार्रवाई में आरोपी ने किसी प्रकार वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। ाबकारी की धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
चाकूबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे
रतनपुर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि पुराना बस स्टैण्ड शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही आरोपी भागते आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम खलहन थाना शिवरीनारायण निवासी सुनील कुमार भारद्वाज होना बताया। बटनदार चाकू बरामद कर आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
17 लीटर शराब के आरोपी पकड़ाया
रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को 17 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रेड कार्यवाही कर पुलिस ने खैरवारा निवासी सुंदर लाल खैरवार के ठिकाने से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में खैरवारपारा निवासी ईश्वर प्रसाद खैरवार के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने जोगीअमराई निवासी दुर्गेश्वर पाव के घर से 2 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। मामले में 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।