India News

IMD Weather Forecast Today-वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से सक्रिय होने की संभावना,जाने कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Today-दिल्ली-एनसीआर में आज रविवार को मौसम साफ है। सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला, लेकिन कुछ देर बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

IMD Weather Forecast Today-दोपहर में धूप निकलने की संभावना है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही। तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में बारिश की कोई संभावना नहीं है, और घने कोहरे का कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है।

IMD Weather Forecast Today-मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में ठंड का असर जारी रहेगा।

IMD Weather Forecast Today-जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी में कमी आई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश रुक गई है। हालांकि, ठंड बरकरार है। जम्मू-कश्मीर में अगले पांच दिनों में सुबह का तापमान बढ़ने और रात का तापमान 1-3°C गिरने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड बनी हुई है, नागौर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो राज्य में सबसे कम रहा। 29 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद बर्फबारी हो सकती है।

IMD Weather Forecast Today-मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव ला सकता है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे ठंडक में मामूली वृद्धि हो सकती है। प्रयागराज में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दौरान हल्की बारिश की संभावना है।

CG News: कर्मचारियों की छुट्‌टी पर बैन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश

IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली-एनसीआर,उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। कई राज्यों में बीते दो दिनों से धूप की गर्माहट ने सर्द हवाओं और गलन को कम कर दिया है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर तापमान में गिरावट हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा ऊना और हमीरपुर जिलों में शीतलहर संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। 24 जनवरी को सुबह के समय बिलासपुर और मंडी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया है।

राजस्थान के मौसम की बात करें तो राज्य के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी है, जहां पिछले चौबीस घंटे में नागौर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में निम्नतम तापमान नागौर में तीन डिग्री, फतेहपुर में 3.3 डिग्री, सीकर में 3.5 डिग्री, चुरू में 4.4 डिग्री, पिलानी में छह डिग्री, अलवर में सात डिग्री, अजमेर में 7.5 डिग्री व गंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री व 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क व सामान्य रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close