Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

खलिहान से धान चोरी…छापा में 44 क्विंटल का अवैध भण्डार बरामद..आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, अपराध भी दर्ज

बेलगहना में अलग अलग ठिकानों से धान का अवैध भण्डार जब्त

बिलासपुर— पुलिस ने मस्तूरी में खलिहान से धान चोरी के आरोपी को पकड़ा है। चोरी का धान भी बरामद किया है। इसके अलवा राजस्व टीम ने भी धान महोत्सव अभिया के बीच 44 क्टिंल धान का अवैध भण्डार कब्जे में लिया है। दोनो ही मामलों में पुलिस और राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। खलिहान से धान चोरी के आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
44 क्विंटल धान बरामद
कोटा की राजस्व टीम ने एसडीएम एसएस दुबे की अगुवाई में दो ठिकानों पर धावा बोला। बेलगहना तहसील के दो गांवों में कार्रवाई कर 44 क्विंटल धान का अवैध भण्डार जब्त किया। टीम ने ग्राम बरपाली निवासी गोपाल सिंह के घर से 28 क्विंटल धान जब्त किया। इसी तरह ग्राम टेनगनबाड़ा में कैलाश प्रसाद के किराना दुकान से 16 क्विंटल) धान बरामद किया है। दोनो ही मामलों में  मंडी  अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है।
धान चोर गिरफ्तार
मस्तूरी पुलिस ने शिकायत कर्ता बसंत कुमार खाण्डे की शिकायत पर खलिहान से धान चोरी के जुर्म मे आरोपी को पकड़ा है। पीडित ने बताया कि 28 दिसम्बर की शाम करीब 7 बजे पेन्ड्री गांव निवासी जटा शंकर चतुर्वेदी को धान चुराते देखा है। मामले की शिकायत डायल 112 से किया। विवेचना के बाद आरोपी जटा शंकर चतुर्वेदी उर्फ रवि  को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी अपराध कबूल किया। गिरफतारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बिना धान का कटाया टोकन...93 लाख रूपयों का करीब 3 हजार क्विंटल धान जब्त..खाद्य अधिकारी ने बताया..भौतिक सत्यापन से हुआ खुलासा
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close