Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के IAS Harish S को पीएम अवार्ड के लिए चुना गया

IAS Harish S/रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस हरीश एस (IAS Harish S)को भी प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड मिलेगा। इससे पहले धमतरी कलेक्टर 2013 बैच की नम्रता गांधी को यह अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

अब 2015 बैच के आईएएस और जगदलपुर कलेक्टर हरीश एस (IAS Harish S) का भी चयन प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड Sikma कलेक्टर रहते वहां के समग्र विकास के लिए किए गए कामों के लिए दिया जाएगा।

हरीश एस (IAS Harish S) ने सुकमा कलेक्टर रहते जिले के समग्र विकास के लिए कई कैटेगिरी में काम किए थे।

पीएम अवार्ड के लिए जिन 8 क्राइटेरिया के तहत कामों को देखा जाता है उन सभी क्राइटेरिया में अधिकतम काम सुकमा में हरीश एस ने कलेक्टर रहते करवाया था। “होलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट” ( समग्र विकास) के लिए हरीश एस (IAS Harish S) को यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

उन्हें अवॉर्ड के लिए चयनित करने की जानकारी का पत्र भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने राज्य सरकार को यह पत्र भेजा है।

बता दे कि धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को जल संवर्धन के लिए इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चुना गया है।

21 अप्रैल को 2013 बैच की आईएएस नम्रता गांधी और 2015 बैच के आईएएस हरीश एस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

CG Paddy Purchase- समितियों में होंगे माइक्रो एटीएम, किसान निकाल सकेंगे धान खरीदी भुगतान का पैसा

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close