ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

CG NEWS:शिक्षिका को कैसे मिल रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा…. ? सचिव सस्पैंड

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फर्जी दस्तावेज के जरिए एक शिक्षिका महतारी वंदन mahtari vandan yojna  योजना का लाभ ले रही थी। शिक्षिका का पति ग्राम पंचायत का सचिव है ।यह मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

मीडिया की खबरों के मुताबिक जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत घोड़ारी में एक शिक्षिका महतारी  वंदन योजना के नाम पर लाभ ले रही थी। शिक्षिका का पति  घोड़ारी ग्राम पंचायत का सचिव रमाकांत गोस्वामी है। उन पर आरोप है कि गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी पत्नी को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाया।सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम पर गलत जानकारी देकर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा था। इसके बाद हर महीने उन्हें राशि प्राप्त हो रही थी।

इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि सचिन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी की आईडी  ली और  बिना उन्हें जानकारी दिए अपनी शिक्षिका पत्नी के नाम पर योजना का लाभ लिया। यह मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने पंचायत सचिव को किसी गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है ।

Rashifal 2025-साल 2025...मंगल का प्रभाव किन राशियों की चमकाएगा किस्मत
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close