
Bilaspur NewsChhattisgarh
हाईकोर्ट ने जारी किया नया साल का कैलेन्डर…मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर रजिस्टर जनरल किया प्रकाशित..पढ़ें इस दिन रहेगा अवकाश
हाईकोर्ट रजिस्टार जनरल ने जारी किया आदेश
बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2025 का कलेंडर जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर रजिस्टार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने साल 2025 के लिए हाईकोर्ट का नया कैलेन्डर जारी कर दिया है।
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की अनुशंसा पर रजिस्टर जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने 2025 का केलेन्डर जारी किया। 2025 में सोमवार 12 मई से 6 जून शुक्रवार तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। 22 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक हाईकोर्ट का शीतकालीन अवकाश रहेगा।
जारी कैलेन्डर में बताया गया है कि 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 और 14 मार्च को होली का अवकाश होगा। 31 मार्च को इदु उल फितर, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती रहेगा। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 7 जून को बक़रीद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का अवकाश होगा। , 5 सितंबर को मिलाद उननबी, 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश होगा।
कैलेन्डर वर्ष में 20 से 25 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश का अवसर होगा। 5 नवंबर गुरुनानक जयंती, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती की छुट्टी रहेगी। जबकि 25 दिसम्बर 2025 को क्रिसमस अवकाश घोषित किया गया है।