Lifestyle

Hans And Malavya Rajyog 2026 – साल 2026 में बनने जा रहे हैं दो महापुरुष राजयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत; होगी धन की अपार वर्षा

साल 2026 के मध्य में जहां देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर कर 'हंस महापुरुष राजयोग' बनाएंगे, वहीं दैत्यगुरु शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में संचरण कर 'मालव्य महापुरुष राजयोग' का सृजन करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों राजयोगों को 'पंच महापुरुष' श्रेणी में रखा गया है, जिनका एक साथ बनना किसी बड़े राजयोग से कम नहीं है

Hans And Malavya Rajyog 2026/दिल्ली। वैदिक ज्योतिष के नजरिए से साल 2026 बेहद खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इस वर्ष ग्रहों के राजा गुरु (बृहस्पति) और सुख-समृद्धि के दाता शुक्र अपनी उच्च राशियों में प्रवेश कर दो अत्यंत दुर्लभ और शक्तिशाली राजयोगों का निर्माण करेंगे।

Hans And Malavya Rajyog 2026/साल 2026 के मध्य में जहां देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर कर ‘हंस महापुरुष राजयोग’ बनाएंगे, वहीं दैत्यगुरु शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में संचरण कर ‘मालव्य महापुरुष राजयोग’ का सृजन करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों राजयोगों को ‘पंच महापुरुष’ श्रेणी में रखा गया है, जिनका एक साथ बनना किसी बड़े राजयोग से कम नहीं है। इन शुभ योगों के प्रभाव से कुछ विशेष राशियों के जातकों के जीवन में सुनहरे दिनों की शुरुआत होने वाली है, जिससे न केवल आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि मान-सम्मान और सुख-सुविधाओं में भी भारी इजाफा देखने को मिलेगा।

इन राजयोगों का सबसे सकारात्मक प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर पड़ने वाला है। कन्या राशि वालों के लिए शुक्र देव सप्तम भाव में मालव्य योग बनाएंगे, जिससे व्यापारिक क्षेत्र में कोई बड़ा समझौता या नई साझेदारी हो सकती है। जो लोग पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय मील का पत्थर साबित होगा।

वहीं, देवगुरु बृहस्पति का एकादश (11वें) भाव में गोचर आपकी आय के स्रोतों में जबरदस्त वृद्धि कराएगा। इस दौरान पुराने निवेशों से मोटा मुनाफा मिलने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। मानसिक तनाव दूर होगा और आप जीवन के बड़े फैसले पूरी निडरता के साथ ले पाएंगे, जिससे शेयर बाजार जैसे क्षेत्रों में भी लाभ की प्रबल संभावनाएं बनेंगी।

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी साल 2026 किसी वरदान से कम नहीं सिद्ध होगा। कुंभ राशि वालों की कुंडली में मालव्य राजयोग धन भाव पर और हंस राजयोग छठे भाव पर बनने जा रहा है।

Hans And Malavya Rajyog 2026/यह स्थिति आकस्मिक धन लाभ के द्वार खोलेगी और संचित धन में वृद्धि कराएगी। नौकरीपेशा जातकों को इस अवधि में प्रमोशन, इंक्रीमेंट या बड़े बोनस की खुशखबरी मिल सकती है। हंस राजयोग के प्रभाव से यदि कोई पुराना कानूनी विवाद या कोर्ट-कचहरी का मामला चल रहा है, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी और आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। कारोबारियों के लिए नई डील और मुनाफे के लिहाज से यह साल बेहद फलदायी रहेगा, जिससे आपकी कोई लंबे समय से अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती है।

कर्क राशि के जातकों के लिए तो यह राजयोग साक्षात ‘राजयोग’ के समान सुख लेकर आएगा। हंस राजयोग आपकी राशि के लग्न भाव में बनेगा, जबकि मालव्य राजयोग आपके भाग्य स्थान (नौवें भाव) पर निर्मित होगा। लग्न में गुरु का होना आपके व्यक्तित्व को आकर्षक और प्रभावशाली बनाएगा, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य स्थान पर शुक्र की मौजूदगी से आपको हर कार्य में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा और इस दौरान आप देश-विदेश की लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं।

Hans And Malavya Rajyog 2026/ आर्थिक रूप से आप पहले से अधिक सशक्त महसूस करेंगे और पारिवारिक कलह पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। विशेषकर वे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस राजयोग की अवधि में किसी बड़ी परीक्षा में शानदार सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर, साल 2026 इन तीन राशियों के लिए तरक्की और खुशहाली का नया अध्याय लिखने जा रहा है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall