India News

GPF Final Payment- जीपीएफ अंतिम भुगतान प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 17 सितंबर को

जीपीएफ अंतिम भुगतान प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 17 सितंबर को

GPF Final Payment-कोण्डागांव/ कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक.) छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जीपीएफ ऋणात्मक शेष Credit/Debit Unpost/Full Want/ Partwant एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान के लम्बित प्रकरणों के त्वारित निराकरण हेतु  17 सितंबर 2025 को समय सुबह 10.00 बजे से कलेक्टोरेट सभागार प्रथम तल में शिविर आयोजित की जा रही है।

जिला कोषालय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी वांछित दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करा सकते हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall