शासन ने जारी किया पंचायत चुनाव शेड्यूल…28 को होगा आरक्षण का फैसला…जिला पंचायत करेगा जनपद अध्यक्षों का एलान
जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों,सदस्यों,ग्राम पंचायत का आरक्षण
बिलासपुर—-शासन ने सोमवार दोपहर को पंचायत चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 दिसम्बर को जिला जनपद समेत ग्राम पंचायत स्तर पर आरक्षण सूची जारी करने का आदेश दिया है। संबधित आदेश जिला कलेक्टर और पंचायतों को शासन ने जारी किया है। शासन ने आदेश में बताया है कि जिला पंचायत सदस्यों समेत जनपद पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायत सरपंच और पंचों की आरक्षण सूची सुनिश्चत कर 28 दिसम्बर अवगत कराएं।
शासन ने प्रदेश के सभी जिला प्रशासन और जिला पंचायतों को आदेश जारी कर 28 दिसम्बर को जिला जनपद और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लाट जारी करने को कहा है। मामले में जिला पंचायत बिलासपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित अग्रवाल ने कलेक्टर आदेश पर नोटिस जारी कर दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर जिला में कुल चार जनपद पंचायत हैं। सभी जनपद पंचायत सीईओ और स्थानीय प्रशासन को आदेश जारी कर प्रक्रिया और शासन के आदेश से अवगत कराया गया है। साथ ही आरक्षण प्रक्रिया को सम्पन्न कराने अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है।
28 दिसम्बर को होगा आरक्षण का फैसला
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार 28 दिसम्बर को जनपद पंचायत कोटा,बिल्हा मस्तूरी और तखतपुर में ठीक साढ़े दस बजे अनुसूचित जाति,जन जाति और महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए लाट निकाला जाएगा। प्रक्रिया का पालन जनपद पंचायतों में ही किया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्षों को छोड़कर जनपद सदस्यों, ग्राम पंचायत सरपंच और पंचो के लिए लाट प्रक्रिया से आरक्षण का एलान किया जाएगा।
जनपद पंचायतों में होंगे यह अधिकारी
कोटा में एसडीएम श्याम दुबे की अगुवाई में प्रक्रिया का पालन तहसीलदार अभिषेक राठौर, दीपक उपाध्याय कराएंगे। तखतपुर में एसडीएम ज्योति पटेल की अगुवाई में तहसीलदार पंकज सिंह और सत्यव्रत तिवारी सहयोग करेंगे। मस्तूरी में एसडीएम प्रवेश पैकरा का साथ तहसूीलदार उमाशंकर लहरे और जे.आर भगत आरक्षण प्रक्रिया पालन में सहयोग करेंगे।
यहां होगा जनपद अध्यक्षों का फैसला
जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी दिया कि जनपद पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजै मंथन सभागार में लाट प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत के लिए अनुसूचित जाति,जनजाति और महिला आरक्षण प्रक्रिया के लिए भी लाट के माध्यम से आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। प्रक्रिया का पालन एडिश्नल कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी की अगुवाई में किया जाएगा। प्रक्रिया पालन में एसडीएम पीयूष तिवारी, जिला पंचायत उप संचालक शिवांगी सिंह और जिला अंकेक्षक एके धिरही की सहयोग करेंगे।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल ने जानकारी दिया कि बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण शासन स्तर पर निश्चित होगा।