Business

gold silver price-सोने–चांदी में धमाकेदार उछाल! 24 कैरेट सोना 1.26 लाख के पार, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

सोने और चांदी में इस हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने की कीमत 1.26 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1.64 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है।

gold silver price-इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है, जिससे कीमती धातुओं के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 1.26 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, वहीं चांदी की कीमत भी 1.64 लाख रुपए प्रति किलो तक चढ़ गई है।

gold silver price/24 कैरेट सोने का दाम अब 1,26,591 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि एक हफ्ते पहले इसकी कीमत 1,23,146 रुपए थी। यानी इस दौरान सोना 3,445 रुपए महंगा हुआ है।

22 कैरेट सोना भी 1,12,802 रुपए से बढ़कर 1,15,957 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 92,360 रुपए से बढ़कर 94,943 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है। चांदी 13,230 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर 1,51,129 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,64,359 रुपए प्रति किलो हो गई है।gold silver price

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलना इस तेजी की सबसे बड़ी वजह है।

आमतौर पर अमेरिका में ब्याज दर घटने पर वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं, जबकि ब्याज दर बढ़ने पर इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है।

जानकारों के अनुसार, कॉमेक्स बाजार में भी सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। आने वाले समय में सोने की दिशा अमेरिकी फेड की नीतियों पर निर्भर करेगी। अनुमान है कि सोना निकट भविष्य में 1,24,000 से 1,27,500 रुपए की रेंज में कारोबार कर सकता है।gold silver price

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall