
Gold Price in India: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट: जानिए क्या है वजह और आगे का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9% शुद्धता वाला सोना अब 650 रुपये की गिरावट के साथ 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये घटकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा
Gold Price in India:दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों के बीच हलचल मच गई है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और व्यापार तनाव में नरमी की वजह से सोने की कीमतों में यह बड़ी गिरावट आई है।
Gold Price in India: राष्ट्रीय राजधानी में 99.9% शुद्धता वाला सोना अब 650 रुपये की गिरावट के साथ 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये घटकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मंगलवार को यह क्रमश: 97,500 रुपये और 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
Gold Price in India: चांदी की कीमतें भी पीछे नहीं रहीं। यह लगातार तीसरे दिन कमजोर रही और इस बार 1,450 रुपये की गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछला बंद भाव 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं अब अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। चीन ने भी इसमें रुचि दिखाई है, और दोनों देशों ने 90 दिन के लिए शुल्क में कटौती करने पर सहमति जताई है। इस व्यापारिक राहत ने वैश्विक निवेशकों को सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों, जैसे कि सोना, से दूर किया है, जिससे सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में दबाव देखने को मिला।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम एशिया में जारी भू-राजनीतिक तनाव फिलहाल सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों को कुछ हद तक समर्थन दे रहा है। इसके बावजूद वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 20.65 डॉलर घटकर 3,229.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।