ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

बिल्हा को पचास लाख का तोहफा…बोले धरमलाल कौशिक..यह तो शुरूआत है…कार्यक्रम में युवा बच्चों को किया सम्मान

विकास कार्यों में नहीं आएगी धन की कमी...धरमलाल

बिलासपुर–भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। धरमलाल कौशिक ने विकास कार्य के लिए ग्राम सेहराकला, तुमाडेटा और कथकेरा को 50 लाख रूपया का एलान किया। इसके अलावा धरमलाल कौशिक ने कोटा विकास खण्ड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। 
 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा और हथकेरा में 50 लाख रुपयों के विकास कार्यों का तोहफा दिया। भूमिपूजन के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। धरमलाल कौशिक ने ग्राम रोहराकला में प्रवेश द्वार का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। साथ ही 19 लाख रु से लागत सीसी रोड के निर्माण कार्य का तोहफा दिया। धरमलाल कौशिक ने  ग्राम तुमाडेटा में 13 लाख और ग्राम हथकेरा में 19 लाख रुपए की सीसी रोड़ निर्माण कार्य को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा किया।
फिलहाल अभी तो शुरूआत
अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि प्रदेश मुखिया विष्णु देव साय ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाजनक और सुरक्षित आवागमन के लिए सड़कों के निर्माण की विशेष पहल की है। इसमें हमारा विधानसभा बिल्हा भी शामिल है। धरमलाल ने बताया कि फिलहाल यह तो अभी  शुरुआत है। बिल्हा  विधानसभा में विकास कार्य अब रूकने वाला नहीं है। कौशिक ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं  दी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों में लेट तलीफी नहीं होनी चाहिए। उन्होने दुहराया कि काम की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है।
कार्यक्रम में नरेंद्र शर्मा, अंबालिक साहू, जगदीश वर्मा, रिंकू सिंह ठाकुर, हरिशंकर वर्मा, कैलाश सिंह ठाकुर, दीपिका चंद्रशेखर कौशिक, मनीष साहू, पोषण यादव,राजेंद्र साहू सरपंच रोहराकला, अन्नपूर्णा सिंह सरपंच हथकेरा, हैप्पी हूरा,रविन्द्र बघेल, मनोज पांडे, विक्रम ठाकुर,समेत ग्राम के पंच ,वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत ग्रामीण जन बड़ी में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने किया बच्चों का सम्मान
कोटा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।  इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उपस्थित छात्र छात्राओं और गणमान्य को संबोधित किया। धरमलाल कौशिक ने बच्चों की उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होन दुहराया कि छत्तीसगढ़ शासन युवा बच्चों के समग्र विकास को लेकर गंभीर है। कौशिक ने विजेता बच्चों को पुस्स्कार के साथ सम्मानित किया। और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
लावारिश हालत में खेत से नवजात बरामद...आनन फानन में अस्पताल में भर्ती...शिशु को बचाने डाक्टरों ने झोंकी ताकत

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close