ChhattisgarhBilaspur News

वनअधिकार पट्टा का होगा नामांतरण….कलेक्टर ने बताया..डॉ.सिहारे ने बढ़ाया हाथ..करेंगे निशुल्क इलाज..इस पर किया मंथन

पुलिस कप्तान के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा

बिलासपुर—अब वन अधिकार पत्र के तहत वनभूमि का भी नामांतरण और बंटवारा राजस्व भूमि की तरह होगा। राज्य सरकार ने वनवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह जानकारी कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को दी। इसके लिए रेंज अफसर को राजस्व तहसीलदार का अधिकार दिया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने सभी  विभाग प्रमुखों को लंबित शिकायतों और  समस्याओं को तेजी से निराकरण करने को कहा है। उन्होने दुहराया कि मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
मुख्यमंत्री जनदर्शन को गंभीरता से लें
बैठक में मौजूद अधिकारियों से कलेक्टर ने बताया कि पिछले दो जनदर्शन से विभिन्न प्रकार के 81 आवेदन मिले हैं। आवेदनों का सार्थक निराकरण कर सूचित करने को कहा गया है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत बोआई और 50 प्रतिशत रोपाई का काम पूर्ण हो चुका है। खाद-बीज और कृषि दवाई की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने अनिश्चितताओं को देखते हुए किसानों को फसल बीमा कराने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल आंगनबाड़ी में यदि किसी बच्चें को बुखार अथवा बीमारी की जानकारी मिलते ही बुलाकर इलाज कराएं।
सिहारे करेंगे निशुल्क इलाज
कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के नामचीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिहारे ने मलेरिया और डायरिया पीड़ित बच्चों का इलाज मुफ्त में करने को कहा है। इसके लिए जिला प्रशसन धन्यवाद जाहिर करता है। शरण ने जागरूकता चौपाल लगातार लगाने का निर्देश दिया।
अभियान छेड़कर हासिल करें लक्ष्य
कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक हुई। अपेक्षित बीमा संख्या नहीं होने को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। अभियान छेड़कर 31 जुलाई तक लक्ष्य हासिल करने को कहा। बैठक में बताया गया कि केवल 5756 किसानों ने लगभग 6826 हेक्टेयर रकबे का बीमा कराया है। पिछले साल 45 हजार किसानों ने 56 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा कराया था। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में काफी अनिश्चितता की स्थित रहती है। अनिश्चितता को दूर करने और वितरित हालात से निपटने में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही लाभदायक है।
कानून व्यवस्था की समीक्षा*
जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक कर  कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान दोनो अधिकारयों ने आने वाले दिनों में कानून एवं व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण होना बताया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना है। इस अवसर पर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, अर्चना झा समेत जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी  और सीएसपी मौजूद थे।
कोटपा एक्ट का कड़ाई से करें पालन...मुख्य सचिव ने पेश किया शपथपत्र...हाईकोर्ट ने निगम से भी मांगा नशा रोकथाम का शपथ पत्र

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close