
नारायणपुर के इतिहास में प्रथम बार हाईकोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे व्यवहार न्यायालय
नारायणपुर :29 नवंबर को न्याय मूर्ति, सचिन सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, माननीय श्री मंजूर अहमद, रजिस्टार विजिलेंस उच्च न्यायालय बिलासपुर, किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोंडागांव द्वारा व्यवहार न्यायालय जिला नारायणपुर का निरीक्षण पर पहुंचे।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह नाग अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर, कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर, गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव प्रतिष्ठा ममगाई, कलेक्टर जिला नारायणपुर, रॉबिन गुड़िया पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत के द्वारा व्यवहार न्यायालय के विभिन्न विभागों अभियोजन विभाग तालुका विधिक सेवा समिति विभाग का निरीक्षण कर न्यायायिक कर्मचारी गणों को न्यायिक कार्य उचित ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, जिला अधिवक्ता संघ कक्ष में अधिवक्ता गणों से मिलने पहुंचे जहां जिला अधिवक्ता संघ के सीनियर अधिवक्ता जेपी देवांगन, जेएस राठौर के द्वारा समस्त अधिवक्ता गणों की ओर से उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
जे.पी. देवांगन, जे. एस.राठौर के द्वारा व्यवहार न्यायालय 1975 स्थापित है और आज दिनांक 29 नवंबर 2025 को माननीय न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर का प्रथम आगमन व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में हुआ न्यायमूर्ति का अधिवक्ता संघ एवं नारायणपुर जिला की ओर से कोटि-कोटि नमन करते हुए अधिवक्ता संघ के द्वारा व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में महिलाओं की समस्या से संबंधित कुटुंब न्यायालय का लिंक कोर्ट प्रारंभ करने हेतु न्यायमूर्ति से निवेदन किया गया।





