Bilaspur NewsChhattisgarh

रिश्वत देते किसान ने बनाया वीडियो..तहसीलदार की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने..केन्द्र के दोनो आरोपियों को थमाया नोटिस..मांगा तीन दिनों में जवाब

धान की क्ववालिटी घटिया बनाकर ..4 हजार रिश्वत में लिया

बिलासपुर–गतोरा स्थित धान खरीदी केन्द्र में किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत और जांच पड़ताल के बाद उपायुक्त सहकारिता ने तहसीलदार के प्रतिवेदन पर धान खरीदी केन्द्र के दोनो कर्मचारयों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आदेश में बताया गया है कि तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने या संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 
मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो प्रकाश में आया है। शिकायत और जांच के बाद उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। बताते चलें कि किसान ने 4 हजार रिश्वत देते समय  वीडियो बनाया था।
  एसडीएम मस्तूरी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र गतौरा में किसान से रिश्वत लिए जाने की जानकारी मिली। शिकायत के बाद तहसीलदार मस्तूरी को जांच का आदेश दिया गया। जांच रिपोर्ट में तहसीलदार ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान हर प्रसाद सूर्यवंशी गतौरा का रहने वाला है।
हरप्रसाद  धान बेचने धान खरीदी केन्द्र आया। मण्डी प्राधिकृत राजेन्द्र राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रूपये देने पर रसीद काटना होगा। और 4000 रूपया देते समय किसान ने विडियो बना लिया। वीडियों की पुष्टी की जिम्मेदारी  धान खरीदी केन्द्र गतौरा प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार को दी गयी।
केन्द्र प्रभारी ने बताया कि विडियो में पैसा लेने वाले का नाम  बारदाना प्रभारी लव कुमार यादव और प्राधिकृत राजेन्द्र राठौर है। दोनो ने दबाव डालकर किसान से 4000 हजार रूपया लिया है। पूछताछ के बाद तहसीलदार ने जांच प्रतिवेदन पेश किया। प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय ने लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी और राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा को नोटिस भेजा है। दोनो आरोपियों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
अवसर मिलेगा तो जरूर बनूंगा...कांग्रेस इसलिए हारी...बोले सिंहदेव..रामराज्य में भी घटनाएं हुई..बच्चों की मौत और दवाइयों की जांच जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close