Chhattisgarh

विशेषज्ञों ने बताया बचाएं समय..घर बैठे बनाये खुद का आयुष्मान कार्ड…लेकिन इन दस्तावेजों की होती है जरूरत

आयुष्मान पखवाड़ा में प्रशिक्षण के साथ पंजीयन भी

बिलासपुर—संजीवनी अस्पताल स्थित सभागार में आयुष्मान पखवाड़े अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में निगम के शिक्षकों को आयुष्मान योजना की जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आयुष्मान पखवाड़े के तहत जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य भी बताया गया।
  जानकारी देते चलें प्रशासन के निर्देश पर  20 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूली छात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। संजीवनी अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में निगम शिक्षकों को आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने योजना के बारे में विस्तार में बताया।जिला स्तरीय टीम ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
   सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि पखवाड़े के दौरान आयुष्मान अभियान, आयुष्मान चौपाल, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य चांज शिविर, आयुष्मान भारत साईकिल, बाईक रैली का आयोजन किया गया है। लोगों को जागरूक करने के साथ पंजीयन कार्य किया गया। लोगों को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड का पंजीयन एप के माध्यम से हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं। प्ले स्टोर से आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड के बाद आवश्यक जानकारी देकर कार्ड बना सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है। शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेमूनगर, शंकरनगर, बापूनगर, लोको कॉलोनी, शिवघाट लोधीपारा, सकरी, तिफरा, तिलकनगर, टिकरापारा, तालापारा, जूना बिलासपुर, गोंडपारा, कस्तूरबा नगर, खपरगंज में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।साथ ही यूपीएचसी बंधवापारा, गांधीचौक, राजकिशोर नगर, सिरगिट्टी, देवरी खुर्द, लिंगियाडीह में भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी पीएचसी, सीएचसी में जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं।
 जानकारी देते चलें कि जिले में अब तक 50 हजार 857 हितग्राहियों ने शासकीय और 33 हजार 166 ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है।
लूटपाट के बाद भागा विशाखापट्टनम...खरीदा चांदी का चैन और स्मार्ट वॉच...पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद भेजा स्वागत घर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close