Chhattisgarh

EOW का खुलासा…आबकारी के 20 अधिकारियों की दो गुनी हुई कमाई…हर पेटी पर अधिकारियों ने लिया 2 गुना कमीशन

20 अधिकारियों ने चुनावी साल में कमाए 57 करोड़

रायपुर—शराब घोटाले में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जांच पड़ताल के दौरान आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भारी भ्रष्टाचार का पता लगाया है। ईओडब्लू कर्मचारियों को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि शराब विभाग के अधिकारियों ने चुनावी साल में 57 करोड़ से अधिक शराब कमीशन घोटाला को अंजाम दिया है। ईओडब्लू के अनुसार आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान अन्य सालों की तुलना में दो गुना शराब बेचा है। बतौर कमीशन 57 करोड़ कमाया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जानकारी देते चलें कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर पांच सालों मे 2200 करोड़ रूपयों का शराब घोटला करने का आरोप लगाया। आरोप के बाद ईओडब्लू की टीम ने अधिकारियों समेत शराब कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकाने पर धावा बोला। अधिकारियों के यहा भी रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान ईओडब्लू की टीम ने पूछताछ की कार्रवाई भी की।

 

EOW के आरोप पत्र के अनुसार के शराब घोटाले में शामिल अधिकारियों ने भारी भरकम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। ईओडब्लू ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों में कुल 15 अधिकारियों से पूछताछ हुई। अभी पांच अधिकारियों से पूछताछ किया जाना है। पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने कबूल किया है कि पांच साल शराब सिंडीकेट के साथ मिलकर किया है। इस दौरान करीब 172 करोड़ रुपयों की अवैध कमाई हुई है।

 

ईओडब्ल्यू द्वारा पेश किए गए आरोप पत्र में बताया गया है कि 20 अफसरों की काली कमाई चुनावी वर्ष 2022-23 में अचानक दोगुनी हो गयी। सामान्यत चुनावी साल से पहले  प्रतिमाह 200 ट्रक शराब का कारोबार होता था। चुनावी वर्ष में आंकड़ा बढ़कर प्रतिमाह 400 हो गया। अधिकारियों को शराब की हर पेटी से बतौर रिश्वत 150 रुपये से बढ़कर 300 रूपये मिलने लगा। इस तरह प्रतिमाह मिलने वाली अवैध कमाई 2.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गई। इस तरहचुनावी साल में 20 अफसरों को करीब 57 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई है।

इतने लोगों को पक्का मिलेगा पक्का मकान..केन्द्रीय मंत्री तोखन ने बताया...तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही...शुरू हुआ मोदी गारंटी का काम
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close