Chhattisgarh

दल से भटका..हाथी की मौत…गजराज को हाईवोल्टेज करंट से मारा गया…वन अमला ने आरोपी को किया गिरफ्तार..लापरवाही भी उजागर

मुरका में हाथी की मौत..प्रदेश में सनसनी

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)—वन परिक्षेत्र के मुरका गांव में सुबह हाथी का शव मिलने से गांव समेत पूरे प्रदेश में हलचल मच गयी है। विभागीय छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि हाथी की मौत हाईवोल्टेज करंट से हुई है।छानबीन के दौरान वन अमला ने एक व्यक्ति को हाथी की मौत के लिये जिम्मेदार ठहराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराध भी दर्ज कराया है। पकड़े गए आरोपी का नाम रामबक्श गोंड़ है। आरोपी मुरका का ही रहने वाला है।
गजराज की मौत
 सुबह जिले के वन परिक्षेत्र स्थित मुरका ग्राम में उस समय हलचल मच गयी जब लोगों ने जंगल के खेत में एक हाथी को मरा हुआ देखा। खबर बिजली की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी। देखते ही देखते जिले से निकलकर खबर की धमक राजधानी तक पहुंच गयी। जानकारी मिलते ही वन अमला भी सक्रिय हो गया।
आरोपी गिरफ्तार
 वन विभाग ने आनन फानन में घटना स्थल पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अमला ने मौत के कारणों को जानने का प्रयास किया। वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मौत हाईवोल्टेज करंट से हुई है। मौके पर बिजली का तार भी पाया गया है। मामले में मुरका निवासी आरोपी रामबक्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बहरहाल प्राथमिक कार्रवाई के बाद  मामले को  विवेचना में लिया गया है। मृत हाथी का पशु चिकित्सक की टीम ने पोस्टमार्टम किया है।
वन अमला की लापरवाही उजागर
जानकारी देते चलें कि घटना में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। जानते हुए भी कि वन क्षेत्र हाथियों के विचरण इलाके में शामिल है। बावजूद इसके वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर विभाग के अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है। फाइल में दर्ज जानकारी के अनुसार हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला इंसान ही नहीं बल्कि जानवारों की सुरक्षा को लेकर  हमेशा की तरह पूरी तरह से मुस्तैद है। बावजूद इसके दल से भटके हाथी के शव का मिलना चिंताजनक है।
खाद्य टीम की बड़ी कार्रवाई..9 लाख कीमती 281 क्विंटल अवैध धान जब्त..ट्रेडर्स पर प्रशासन ने ठोंका 54 हजार का जुर्माना
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close