India News

Election Results 2024-वायनाड में प्रियंका गांधी आगे, इस विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

Election Results 2024/केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगे चल रही हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Election Results 2024/चुनाव आयोग के अनुसार, ईवीएम की गिनती शुरू होने के बाद प्रियंका गांधी 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

Election Results 2024/हालांकि, पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई में भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार डाक और घरेलू मतों की गिनती शुरू होने के बाद 1,016 वोटों से आगे चल रहे थे।

चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू होने पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार यूआर प्रदीप 1,890 वोटों से आगे चल रहे थे।

संयोग से, केवल पलक्कड़ में ही असली त्रिकोणीय मुकाबला है। वायनाड में तो यह पहले से तय है कि प्रियंका गांधी जीत दर्ज करेंगी और एकमात्र सवाल यह है कि क्या वह अपने भाई राहुल गांधी के वोटों के अंतर को हरा पाएंगी।

चेलाक्कारा में चुनावी जंग चल रही है, क्योंकि यह सीट 1996 से सीपीआई (एम) के पास है और कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास प्रदीप को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

वायनाड लोकसभा उपचुनाव और चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था, जबकि पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान हुआ था।

इन तीनों उपचुनावों में मौजूदा सदस्यों द्वारा अपनी सीटें खाली करने के बाद चुनाव हुए।

राहुल गांधी ने रायबरेली को बरकरार रखने के लिए वायनाड सीट को खाली किया, जबकि पलक्कड़ से कांग्रेस के शफी परमबिल और एससी/एसटी राज्य मंत्री के राधाकृष्णन ने क्रमशः पलक्कड़ और चेलाक्कारा में अपनी विजयी सीटें छोड़ दी थी।Election Results 2024

सिविल सर्जन से 75 लाख की ठगी...साफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार...कमीशन खोर साथी भी पकड़ाया...80 थानों में दर्ज है अपराध

उल्लेखनीय है कि आज यानी 23 नवंबर को कई राज्यों के उपचुनावों के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है।आईएएनएस

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close