
Chhattisgarh
Election News: नगरीय निकाय /पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल का प्रशिक्षण ,इस दिन से शुरू होगी ट्रेंनिंग
Election News: नगरीय निकाय /त्रि स्तरीय पंचायत आम चुनाव केलिए मतदान दल का प्रशिक्षण आय्तोजित किया जाना है.प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर /सेक्टर ऑफिसर /पीठासीन अधिकारी /मतदान अधिकारी क्रमांक एक ,दो और तीन मौजूद रहेंगे.
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
Election News: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन ) जशपुर ने ट्रेनिंग तिथि निर्धारित की है.
Election News: मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नगरीय/पंचायत के सभी मास्टर ट्रेनर्स का सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष जशपुर में प्रशिक्षण होना है .
वहीँ गुरुवार को सुबह दस से तीन बजे तक नगरीय निकाय के लिए पीठासीन और मतदान अधिकारी खंड स्तर पर और शुक्रवार को सुबह दस से 4 बजे तक पंचायत के लिए पीठासीन और मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण खंड स्तर पर होना है .