
कोतवाली थाना के सामने डबल मर्डर…हाथ मलते रही जिले की जांबाज पुलिस..इलाके में सनसनी..जनता में आक्रोश..सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कोतवाली पुलिस से चन्द कदम दूर..बुजुर्ग भाई बहन की हत्या
रायगढ़— जिला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली के ठीक सामने दोहरे हत्याकाण्ड का मामला सामने आया है। देर रात घर में सो रहे बुजुर्ग भाई-बहन को किसी ने मौत के हवाले कर दिया है। मामले की जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को हुई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों लाश को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार दोनो की लाश घर और आंगन से बरामद किया गया है। छानबीन के दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया जा रहा है। आरोपियों की पतासाजी करने आसपास स्थित सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रेस गली से सोमवार की अल सुबह दोहरे हत्याकाण्ड की दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी। पुलिस को जानकारी मिली कि ठीक थाना के सामने स्थित एक घर में बुजुर्ग भाई बहन की हत्या हुई है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भाई बहन की हत्या बीती रात लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच अज्ञात आरोपी ने किया है।
मृत बुजुर्ग व्यक्ति का नाम सीताराम जायसवाल है। जबकि मृत बुजुर्ग महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है। दोनो सगे भाई बहन है। महिला का शव आंगन से सीताराम के शव को घर के अंदर बरामद किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मृत भाई बहन का घर सिटी कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके हत्यारे ने पुलिस की परवाह किए बिना दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस की चौकसी और रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगा है। बहरहाल दोहरे हत्याकाण्ड की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने पतासाजी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारे ने घर मे घुसकर सबसे पहले सीताराम को मौत के घाट उतारा। इसके बाद भाग रही उसकी बहन को दौड़ाकर आंगने में धारदार हथियार से मौत की नींद सुलाया है।