Bilaspur NewsChhattisgarh

इलाज के बदले डॉक्टर ने मांगा रूपया…वीडियो वायरल…आयुष अपर संचालक ने थमाया नोटिस..सात दिनों में देना होगा जवाब

डॉ.बृजेश सिंह के खिलाफ अपर संचालक को नोटिस

बिलासपुर–इलाज के बदले रूपया मांगने की खबर को गंभीरता से लेते हुए आयुष संचालक रायपुर ने आयुर्वेद महाविद्यालय रीडर बिलासपुर को शो कॉज नोटिस थमाया है। नोटिस में महाविद्यालय के रीडर बृजेश सिंह को कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर जवाब पेश करें।
स्थानीय शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शल्य तंत्र विभाग रीडर डॉ. बृजेश सिंह को आयुष अपरसंचालक ने शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। अपर संचालक ने सोशल मीडिया में मरीज से इलाज के बदले में तीन हजार रूपया मांगे जाने की खबर पर मामले को संज्ञान में लिया है।
नोटिस में बताया गया है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में डॉ. बृजेश सिंह ने इलाज कराने आये मरीज से 3 हजार रूपया मांगा है। जबकि अस्पताल में मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। आयुष अपर संचालक ने शोकाज नोटिस में बताया है कि मरीजों से रकम की मांग करना कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, कदाचरण के अलावा घोर अराजकता को जाहिर करता है।
डॉ.बृजेश सिंह का अपराध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विभिन्न नियमों के विपरित है। इसलिए शो काज नोटिस जारी किया गया है।डॉ.बृजेश सिंह का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आता है। सात दिनों के अन्दर डॉ.सिंह को तथ्यात्मक जवाब दस्तावेज नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से पेश करने को कहा गया है। अपर संचालक ने समय-सीमा पर या समाधान कारक जवाब नहीं पेश करने पर सख्त कार्रवाही का भी संकेत दिया है।
CG NEWS:सियासत तेजः कौन बनाएगा बिलासपुर ग्रामीण और शहर जिला कांग्रेस में अपना अध्यक्ष.... ?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close