Dhirendra Shastri Durg: धीरेंद्र शास्त्री के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को दुर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्य हनुमंत कथा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और बालाजी की आरती में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच से दिए गए उनके बयान राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से काफी अहम माने जा रहे हैं।

Dhirendra Shastri Durg।दुर्ग। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को दुर्ग में आयोजित दिव्य हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न केवल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती उतारी, बल्कि मंच से विरोधियों को कड़ा जवाब भी दिया।

धीरेंद्र शास्त्री को छत्तीसगढ़ लाने के लिए ‘चार्टर्ड प्लेन’ भेजने को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर विजय शर्मा ने दो टूक कहा कि महाराज जी के लिए जनता और सरकार कुछ भी करने को तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से विपक्ष और सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाए जा रहे थे कि सरकार ने एक कथावाचक के लिए विशेष विमान की व्यवस्था क्यों की। इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कुछ लोग अनावश्यक और उटपटांग बातें कर रहे हैं। जिस संत पर करोड़ों जनता की अटूट श्रद्धा है, जब वे छत्तीसगढ़ आना चाहेंगे, तो यहां की जनता और हम सरकार के लोग उन्हें अपने कंधों और पलकों पर बिठाकर लाएंगे।
विजय शर्मा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रति अपनी व्यक्तिगत श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके संघर्षों का जिक्र किया। उन्होंने कहा “मैं स्वयं महाराज जी की कई यात्राओं का साक्षी रहा हूँ। मैंने उनके पैरों में छाले देखे हैं, लेकिन सनातन धर्म के प्रति उनकी गति और संकल्प कभी धीमा नहीं पड़ा।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि शास्त्री जी समाज से ऊंच-नीच और भेदभाव मिटाने के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं।
उनका आगमन छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर बार-बार होना चाहिए क्योंकि उनका मार्गदर्शन सांस्कृतिक चेतना को जगाता है।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी जब वो छत्तीसगढ़ आने चाहेंगे,
तब हम उनको अपने कंधे में बैठा कर लाएंगे…#bagheshwardhamsarkar #bageshwarwale❤️🌍 #bageshwar_dham_sarkar #bageshwar_bala_ji_sarkar #dhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/XEiDzKysbx— Vijay sharma (@vijaysharmacg) December 28, 2025














